नव मतदाता सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं – भूतड़ा

केकड़ी 22 जनवरी(पवन राठी) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशव्यापी नव मतदाता अभियान का शुभारंभ रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान मे पोकींनाड़ी बालाजी मंदिर केकड़ी के प्रांगण में समारोह पूर्वक हुआ। इस मौके पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा व भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अर्जुन नलिया सहित भाजपा नेता राजेंद्र विनायका शहर मंडल अध्यक्ष अनिल राठी जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर केकड़ी प्रधान होनहार सिंह राठौड़ एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष चेतन गोयर, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी,नवमतदाता अभियान के जिला संयोजक रोहित जांगिड़,विधानसभा संयोजक भागचंद चौधरी,सह संयोजक दुर्गेश प्रजापत व सोनाली भटनागर,केकडी संयोजक रोहण राठी व सह संयोजक मोहित शर्मा,गणेश चौकी मण्डल अध्यक्ष महेश शर्मा व सरवाड़ अध्यक्ष प्यारेलाल खींची मंचाशीन थे। अतिथियों ने प्रारंभ में भारत माता श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया मंडल अध्यक्ष अनिल राठी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि अजमेर देहात जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा द्वारा केकड़ी से शहर से जिस भी कार्यक्रम का शुभारंभ करने का मौका हमें दिया वह कार्यक्रम हमेशा सफलतापूर्वक संपन्न हुए, मुख्य अतिथि देवीशंकर भूतड़ा ने इस अवसर पर कहा कि मतदाता लोकतंत्र की आत्मा है जिस तरह बिना आत्मा के शरीर की कल्पना नही की जा सकती है उसी तरह मतदाता के बिना लोकतंत्र की कल्पना भी नहीं की जा सकती है मतदाता ही सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाता है और भारतीय जनता पार्टी है हमेशा ही नाम बताता पर फोकस कर कार्यक्रम आयोजित करती है क्योंकि नया युवा मतदाता खाली पन्ने के समान है जिसके ऊपर आप जो चाहो बना सकते हो यदि आप उसको जोड़ने में अपनी भूमिका निभाते हो तो वह हमेशा आपको याद रखेगा साथ ही मतदाता बनाते वक्त आप अपनी पार्टी की रीति नीति कार्यक्रमों योजनाओं आदि के बारे में उससे बताएंगे और तो वह आपसे प्रभावित होगा तथा मतदान करते वक्त निश्चित रूप से इन बातों का उस पर प्रभाव भी पड़ेगा अतः आपसे यही निवेदन कर रहा हूं कि नव मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में आप जुड़े भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित नव मतदाता अभियान 22 तारीख से यह सार्वजनिक स्थानों पर संपन्न होगा जहां कहीं भी आप को सामूहिक कार्यक्रम नजर आए या जहां युवाओं की चहल-पहल आवागमन ज्यादा हो वहां पर आप विशेष फोकस करके उनके नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का कार्य करें उसके बाद अभियान के दूसरे चरण में विभिन्न शिक्षण संस्थानों कोचिंग सेंटर लाइब्रेरी में जा जाकर संपर्क करके नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का कार्य करें तीसरे चरण में हम हर बूथ मैं घर घर पहुंच कर नए मतदाताओं के नाम जुड़वाएं क्योंकि कई चुनाव में देखा गया है कि मात्र 1% से भी कम अंतर से कल प्रत्याशियों की हार जीत का फैसला होता है हुआ है अतः हम सभी प्रयास करेंगे तो इससे भी अधिक नए मतदाताओं को हम पंजीकृत करवाएंगे एसएस परिस्थितियों में यह कार्य मत्ता का परिणाम बदलने की भी क्षमता रखता है परिणाम स्वरूप सरकारी बनने और बदलने का यदि हेल्प अंतर हो तो यह कार्य महत्वपूर्ण रोल अदा करता है अतः आप सभी कार्यकर्ता पूर्ण मनोयोग से इस कार्यक्रम में जुट जाएं यह कार्यक्रम अनवरत आने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनाव तक जारी रहना है अतः अपना समय निकाल कर इस और तन्मयता से ध्यान देकर कार्य करें तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में आपका महत्वपूर्ण योगदान साबित होगा युवा मोर्चा देहात जिला अध्यक्ष अर्जुन नलिया ने अपने उद्बोधन में कहा की नव मतदाता अभियान के संपूर्ण कार्य में युवा मोर्चा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा क्योंकि नव मतदाता युवा वर्ग से ही आते हैं यही सोचकर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने हमें यह हम जिम्मेदारी दी है जिसका आगाज आज केकड़ी से होने जा रहा है मैं सभी युवा साथियों से आव्हान करता हूं कि वह अपना कीमती समय इस कार्य में देखकर राजस्थान में आगामी बनने वाली सरकार में अपना अहम रोल निभाएंगे क्योंकि कई विधानसभा सीटों के परिणाम इस नवमतदाता अभियान में जुड़े मतदाताओं से प्रभावित होंगे और युवा जब-जब जागकर पूर्ण मनोयोग से जिस भी कार्य में लगा है उसे अंजाम तक पहुंचा कर छोड़ा है भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने संपूर्ण भारत देश में अनेकों जनकल्याणकारी कानून बनाए हैं अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की है जो भारत की दशा व दिशा बदलने में मील का पत्थर साबित हुई है इनसे भी युवामोर्चा कार्यकर्ता नव मतदाताओं को इन सब बातों से अवगत कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में नव मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में जुड़वाए,भाजपा नेता राजेंद्र विनायका ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जीसके कार्यकर्ता हमेशा सभी परिस्थितियों में समाज के हर तबके के बीच में सुख दुख के कार्य में हमेशा उपलब्ध रहते हैं नव मतदाता ओके नाम जुड़वाने में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पीछे नहीं रहने वाले हैं आज बड़ी संख्या में नाम मतदाता यहा उपस्थित हुए हैं मैं इन सब का स्वागत करता हूं,युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। आज के कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण अजमेर देहात जिला द्वारा बनवाई गई केनोपी जिसमें नव मतदाताओं ने उत्सुकता से सेल्फी लेकर फोटो भी खिंचवाई आज उपस्थित 38 मतदाताओं का जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्जुन नलिया ने दुपट्टा पर तिलक लगाकर स्वागत किया। प्रारंभ में गोलू पहलवान, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूनम कँवर,मण्डल अध्यक्ष अनिता राठी,मण्डल महामन्त्री रामबाबू सागरिया,कमल सांखला व अर्जुन सिंह शक्तावत,कादेड़ा युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश लुहार, सरवाड़ युवा मोर्चा अध्यक्ष कन्हैया लाल माली,कैलाश चौधरी,चिकित्सा प्रकोष्ठ सह संयोजक विनोद विजय,रामदेव माली,जिला आईटी संयोजक महेश बोयत,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह, मंत्री कालू चौधरी ने अतिथियों का दुपट्टा व सांफ़ा पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम में अमरजीत नागर, चन्द्र प्रकाश कुमावत,योगेश शर्मा,अजय राणावत,पार्षद कैलाश चौधरी,किसान मोरच जिला मंत्री धनराज चौधरी,मण्डल उपाध्यक्ष
धनराज कच्छावा,एस सी मोरच जिला महामंत्री धनराज नायक,जिला मंत्री महेश नायक,
महेश बोयत पूनम कँवर अनिता राठी,हेमंत छीपा सहित कई कार्यकर्ताओ ने सहयोग प्रदान किया।

error: Content is protected !!