मेगा विधिक चेतना शिविर एवम डोर स्टेप कॉउंसललिंग हुई आयोजित

11 फरवरी को होने वाली चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के परिपेक्ष्य में हुवा आयोजन
———————————————–
केकड़ी 22 जनवरी (पवन राठी)राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशों पर 11 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर के निर्देश पर रविवार को पंचायत समिति सभागार में तालुका विधिक सेवा समिति केकड़ी के बैनर तले विधिक जागरूकता एवम डोर स्टेपिंग कॉउंसललिंग का आयोजन
समिति अध्यक्षा एवम अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश संख्या 2 श्रीमती कुंतल जैन की अध्यक्षता में किया गया।इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 केकड़ी श्रीमती कविता राणावत तहसीलदार केकड़ी रामकल्याण मीणा मोनिटरिंग कमेटी सदस्य अधिवक्ता नवल किशोर पारीक पैनल अधिवक्ता मुकेश गढ़वाल एडवोकेट नरेंद्र जैन जन प्रतिनिधि रमाकांत दाधीच द्वारा भाग लिया गया।शिविर में लगभग 100 लोग उपस्थित थे।
शिविर में आयुर्वेद विभाग पशुपालन विभाग चिकित्सा विभाग नगर पालिका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व अन्य बैंक्स पंचायत राज विभाग सूचना प्रौद्योगिकी विभाग जिला परिवहन विभाग राजस्व विभाग द्वारा शिरकत की गई।
शिविर में उपस्थित 11 व्यक्तियों को दवा वितरित की गई-आयुर्वेदिक विभाग द्वारा उपस्थित जन सामान्य को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया बी पी शुगर की जांच की जाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।बैंकों द्वारा उपस्थित लोगों को के सी सी वितरण सहित अन्य जानकारियां दी गई।
राजस्व विभाग द्वारा 37 व्यक्तियों के सहमति बंटवारा जाति प्रमाण पत्र पेंशन आवेदन जमाबंदी नक्शा आदि के फार्म भरवाए गए।पंचायत राज विभाग द्वारा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं संबंधी पेम्पलेट वितरित किये गए व योजनाओं की जानकारी दी गई और पेंशन पी पी ओ आदेश की प्रतियां वितरित की गई।पशुपालन विभाग द्वारा 20 पशुपालकों को औषधि किट वितरित किये गए।नगर पालिका केकड़ी द्वारा 12 व्यक्तियों को पेंशन स्विकृति पत्र नवीन पेंशन आवेदन जॉबकार्ड वितरित किये गए।

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 90 व्यक्तियों के पेंशन आवेदन पालनहार नवीनीकरण राशन कार्ड सुधार जनाधार जाती प्रमाण पत्र मूल निवास अपडेट किये गए ।जिला परिवहन विभाग द्वारा 18 लोगो को ई यातायात ई वाहन सब्सिडी चालक अनुज्ञा पत्र वाहन ट्रांसफर आदि के बारे में जानकारियां दी गई।
शिविर को संबोधित करते हुए तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्षा एवम अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश संख्या 2 केकड़ी श्रीमती कुंतल जैन ने विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारियां दी ।अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या दो श्रीमती कविता राणावत ने शिविर में उपस्थित लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं राजीनामा योग्य प्रकरणों प्राधिकरण के गठन के उद्देश्यों विभिन्न विधिक अधिकार प्रतिकर योजना सहित अन्य विधिक जानकारियां दी।
तहसीलदार रामकल्याण मीणा ने शिविरार्थियों को राजस्व विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारियां दी।संचालन एडवोकेट नवल किशोर पारीक द्वारा किया गया।
मेगा विधिक चेतना एवम जन कल्याणकारी शिविर के बाद डोर स्टेप काउंसिलिंग शिविर आयोजित किया गया जिसमें केकड़ी के पांचों न्यायालयों के राजीनामा योग्य प्रकरणों में उपस्थित पक्षकारानो के मध्य काउंसिलिंग की गई।

error: Content is protected !!