जैसा खाओगे अन्न वैसा होगा मन – यशस्विनी माताजी

श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वाधान में चल रहे प्रवचन कार्यक्रम में आज यशस्विनी माताजी ने कहा कि जैसा खाए अन्न वैसा होगा मन जीवन में हम जैसा
अन्न खाएंगे वैसा ही हमारा मन होता जाएगा हम जिस तरह की परिणिति जीवन में रखते हैं वैसा ही सब घटित होता जाता है जैसा हम करेंगे वैसा ही हम भरेंगे कर्म किसी को नहीं छोड़ता कर्मों का भुगतान सब को करना पड़ता है राजा हो या रंक सबको कर्मों की विपदा से रूबरू होना पड़ता है माताजी ने कहा कि परिवार में संस्कार बहुत आवश्यक है धर्म के संस्कार होंगे तो परिवार अलग नहीं होंगे अगर संस्कार नहीं है तो परिवार भी टूट जाएंगे
समय की पहचान करना सीखें समय बलवान होता है जिसने समय किस कदर नहीं की उसने कभी विकास नहीं किया सदैव समय की कद्र करें जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि माता जी की प्रवचन प्रातः 8:30 हो रहे हैं एवं संध्याकाल में आरती के कार्यक्रम हो रहे हैं

error: Content is protected !!