शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने मनाई नेताजी की जयंती

केकड़ी 23 जनवरी(पवन राठी)
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा केकडी द्वारा सुभाष चन्द्र बोस की जयंती का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रान्हेडा मे किया इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और एक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिला सभाध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस बुलन्द होसलों के धनी थे और उनकी अपनी नीति थी कि अभी नहीं तो कभी नहीं अपनी इसी नीति के अनुसार नेताजी ने जापान के शासक से सम्पर्क किया और सकारात्मक सन्देश पाकर नेताजी जापान के लिए रवाना हुए यह यात्रा नेताजी की देशभक्ति, संकल्प, उनके अदम्य साहस की गाथा है नेताजी की यह यात्रा 90 दिनों मे पूरी हुई ।देश भक्ति के लिये जान की बाजी लगाने का साहस शायद ही किसी नेता ने किया हो । नेताजी ने बर्लिन मे आजाद भारत केन्द्र संगठन बनाया और साथ आजाद हिन्द रेडियो की स्थापना की । प्रधानाचार्य केलाश चन्द्र शर्मा ने भी नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डाला और हमें उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। कार्यक्रम मे महेश शर्मा, केलाश चन्द्र शर्मा, भंवर सिंह राठौड़, श्याम लाल पचोरी, सुरेश साहू,सांवर लाल मीणा ,रमेशचंद्र झारोटिया, घीसालाल ,मधु छीपा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!