पीठ रामानंद कोट संत सेवा आश्रम केकड़ी पर विराजमान हुये ज्ञानदास महाराज

केकड़ी : 26 जनवरी (पवन राठी)
साकेतवासी गुरुदेव श्री 1008 श्री महावीर दास जी त्यागी की तपोस्थली पीठ रामानंद कोट संत सेवा आश्रम पर पीठ पर विराजमान गुरुदेव ज्ञानदास जी महाराज की द्वितीय वर्ष की सप्त धुनी उठाने के उपलक्ष्य मे पंडित रामचरण शास्त्री द्वारा हवन, पूजा अनुष्ठान किया गया। धुनी पूजन कार्यक्रम बसंत पंचमी से गंगा दशमी चार माह तक चलेगा। सप्त धुनी उठाने के मौके पर क्षेत्र के संत हरिदास जी महाराज नरसिंह मंदिर मेहरूकला, गोपाल दास जी महाराज, रघुवीर दास जी महाराज श्री राम धाम संत सेवा आश्रम चौसला कॉलोनी मेवदाकला, उड़ीसा वाले महाराज, रघुवीर दास जी देवलीया आये।
रामचरित मानस के पाठ के बाद पूर्णाहुति कर कन्याओं का पूजन कर भोजन करवा कर फल दक्षिणा भेट की गयी। आये हुये संतो को भोजन कराकर भेट विदाई पीठ के भक्तों द्वारा की गयी।
इस मौके रामनारायण गोगावत, उदय लाल माली, हितेश व्यास, भंवरलाल डागा, राकेश पारीक, सुदेश पाराशर, महावीर प्रजापति, धनराज प्रजापति, गोपाल प्रजापति, पुजारी यज्ञ नारायण सहित सभी पीठ रामानंद कोट संत सेवा आश्रम के भक्तगण मौजूद थे।

error: Content is protected !!