उत्तर पश्चिम रेलवे, अजमेर मंडल पर दिनांक 26 जनवरी, 2023 को 74वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन ए.डी.एस.ए. स्पोर्ट्स ग्राऊन्ड, अजमेर में किया गया। इस समारोह में मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव धनखड़ द्वारा ध्वजारोहण किया गया। समारोह के दौरान परेड, महाप्रबंधक महोदय का गणतंत्र दिवस सन्देश का वाचन, संस्कृतिक कार्यक्रम तथा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार, मुख्य परियोजना प्रबंधक/ गतिशक्ति श्री अनूप शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री अरुणांशु सरकार सहित मण्डल के अधिकारी व कर्मचारी, महिला कल्याण संगठन तथा मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। मंडल के अन्य रेलवे स्टेशनों व कार्यालयों पर भी ध्वजारोहण व संस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा गणतंत्र दिवस मनाया गया |
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर