निधी आपके निकट 2.0 शिविर का कई पेंशनर्स व सदस्यों ने उठाया लाभ

अजमेर 27 जनवरी ( )। आज दिनांक 27.01.2023 को जिला कार्यालय, कर्मचारी भविष्य निधी संगठन अजमेर, द्धारा ‘निधी आपके निकट 2.0’ के तहत मित्तल आडिटोरियम, मित्तल हॉस्पीटल एवं रिसर्च सेन्टर, पुष्कर रोड, अजमेर में केम्प का आयोजन किया गया। केम्प में श्री एस.एन जाट, प्रवर्तन अधिकारी द्वारा नियोक्ताओं को भविष्य निधी योजनाओं की नवीनतम जानकारी प्रदान करना एवं भविष्य निधी से बिमारी के इलाज हेतु, विवाह हेतु, उच्च शिक्षा हेतु एवं मकान निर्माण हेतु अग्रिम प्रत्याहरण की जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन, ई-नोमिनेशन, मोबाइल .. एक्टिवेशन कार्य शिविर के दौरान ही किया गया। तथा नियोक्ताओं एवं सदस्यों भविष्य निधी से सम्बधित समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर के दौरान ही क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर से सम्पर्क कर सदस्यों का नाम / पिता का नाम इत्यादि सुधार करवाये गऐ।

इस केम्प से 100 से अधिक सदस्यों व 15 से अधिक नियोक्ताओं ने भाग लिया। ‘निधी आपके निकट 2.0’ प्रत्येक माह की 27 तारीख को जिले में आयोजित किया जाएगा जिसमें नियोक्ताओं एवं सदस्यों भविष्य निधी से सम्बधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

error: Content is protected !!