आज दिनांक 27 जनवरी 2023 – श्री दिगम्बर जैन समिति पुष्कर रोड़ अजमेर के सदस्यों द्वारा नाका मदार स्थित जिनशासन तीर्थक्षेत्र पर विराजित आचार्य श्री 108 सुनील सागर जी महाराज के परम शिष्य श्री संबुद्ध सागर जी महाराज व संविज्ञ सागर जी महाराज से कमेटी के सदस्यो द्वारा ‘‘संत निलय’ की भूमि पूजन हेतु श्रीफल भेंट करके महाराज जी के सानिध्य एवं आर्शावाद का निवेदन किया। अमरापुर वृद्धाश्रम, प्रगति नगर, कोटड़ा के निकट होने वाले भव्य कार्यक्रम के लिए मुनि श्री का मार्गदर्शन प्राप्त किया।
श्रीफल भेंट करने वाले में ज्ञानकुमार जैन, अजय कुमार दोसी, राकेश अजमेरा, प्रकाश पाटनी, कमल जैन, मनोज जैन, नमन पाटनी, मनोरमा पाटनी, मीणा दोसी, मीनाक्षी अजमेरा रहे।
(प्रकाष जैन पाटनी)
सकल दिगम्बर जैन समिति,
पुष्कर रोड़ अजमेर
मो. 98293 32777