केकड़ी जिला अस्पताल के सभी चिरंजीवी स्वास्थ्य मार्गदर्शकों ने किया कार्य बहिष्कार

केकड़ी 27 जनवरी(पवन राठी)
राजकीय जिला चिकित्सालय केकडी मे कार्यरत सभी चिरंजीवी स्वास्थ्य मार्गदर्शकों ने आज दिनांक 27 जनवरी 2023 व आगामी दिवस तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदेश यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष हितेश राठौड के आवहान मे “कान्ट्रेक्चुअल टु सिविल पोस्ट रूल 2022” में शामिल करने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार की घोषणा की है जिससे चिकित्सालय मे मरीजों के मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इलाज कराने से लेकर डिस्चार्ज होने तक सभी सुविधाएं बाधित रही व मरीजों को भर्ती होने, डिस्चार्ज होने व विभिन्न पेकेज के तहत इलाज करवाने मे काफी असुविधाओ का सामना करना पड़ा। सभी स्वास्थ्य मार्गदर्शकों ने कहा की यदि सरकार ने हमारी मागें समय पर नही मानी तो कार्य बहिष्कार को जारी रखा जा सकता है। स्वास्थ्य मार्गदर्शकों मे मनराज गुर्जर, रामराज मेघवंशी, मुकेश पाण्डे, राधेश्याम बेरवा, शंकर लाल, सैयद वसीम अकरम, संजय मीणा, कुलदीप दाधीच, हिम्मत सिंह शेखावत उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!