अजमेर 01 फरवरी अजमेर प्रगति नगर कोटडा स्थित ताराचंद हुँदलदास खानचंदानी सेवा ट्रस्ट के श्री अमरापुर सेवा घर में चलाये जा रहे प्रशिक्षण केन्द्र में निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण का दूसरा चरण पुरा कर लिया है।
श्री अमरापुरपर कंप्यूटर निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का दूसरा चरण पूरा तीसरा चरण परीक्षाओं के बाद 15 अप्रैल से प्रारंभ होगा
अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि द्वितीय तल पर चल रहे निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र में बालक, बालिकाओं व महिलाओं को प्रशिक्षक कप्यूटर ट्रेनर द्वारा कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी दी गई। दूसरा चरण 01 माह का रहा इसमें 8 बालक एवं 10 बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण ले रहे बालक, बालिकाओं द्वारा यह कहा गया है कि आने वाले भविष्य में रोजगार, शिक्षा के लिए कम्प्यूटर का उपयोग अधिक हो रहा है यहां मिले प्रशिक्षण में हमें भविष्य में कार्य करने में सफलता मिलेगी। यह सीखा हुआ हुनर के साथ स्वरोजगार का एक साधन बन सकता है। कम्प्यूटर का प्रशिक्षण संजय शर्मा द्वारा किया गया।
सचिव शंकर बदलानी ने बताया कि सायं 5ः30 से 6ः30 बजे तक कम्प्यूटर की कक्षाएं निःशुल्क दी जा रही है जिसका लाभ बालिकाऐं व महिलाऐं उठा रही है।
शंकर बदलानी
सचिव
9251003143