भाजपा नेताओं ने केंद्रीय बजट को सर्वहितकारी बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी

केकड़ी 1 फरवरी(पवन राठी)
केंद्रीय बजट समाज के सभी तबकों को राहत पहुंचाने वाला व प्रगति शील बजट है। इससे विकास की गति बढ़ेगी,पूर्व संसदीय सचिव व पूर्व विधायक केकड़ी शत्रुघ्न गौतम भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका,
केकड़ी प्रधान होनहार सिंह राठौड़, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर, मंडल अध्यक्ष अनिल राठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए गए केंद्रीय बजट को लोक कल्याणकारी व जन हितेषी बताते हुए कहा कि यह बजट सभी वर्गों को राहत प्रदान करने वाला है जिसमें किसानों महिलाओं, युवा सहित हर वर्ग व सरकारी कर्मचारियों व्यापारियों को राहत प्रदान करने वाला है इससे देश मे विकास की गति बढ़ेगी व कोई भी गरीब भूखा नही सोएगा। देश में रोजगार के नए संसाधन उपलब्ध कराने के लिए टूरिज्म इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने हेतु एयरपोर्ट व हेलीपैड बनाने की घोषणा निश्चित रूप से सराहनीय है। बजट में आयकर की सीमा बढ़ाकर भी वर्गों को राहत प्रदान की गई है इसके लिए हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।

error: Content is protected !!