केंसर के प्रति जागरूकता व प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को किया सम्मान

चिराग एक किरण रोशनी की संस्था के द्वारा कैंसर के प्रति जागरूकता व पूर्व में हुए पोस्टर प्रतियोगिता में विजयी प्रतियोगी का सम्मान समारोह का आयोजन शहीद सुगन चंद चौहान राजकीय गर्ल्स स्कूल लोहाखान में अध्यक्ष कालू सिंह के नेतृत्व में किया।

सचिव प्रिया चौहान ने बताया कि कैंसर के प्रति जागरूकता हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया,
डॉ अंजू कटारा ने छात्र छात्राओं को कैंसर किस प्रकार से होता है व उसके बचाव के उपाय के बारे में जानकारी दी , विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 21 वी सदी में तेज़ी से फैल रहा है, आधिकारिक रूप से दुनिया का सबसे हत्यारा कैंसर बन गया है, वैज्ञानिक इस बीमारी से लड़ने की पूरी कोशिश कर रहे है परंतु पक्का इलाज अभी भी प्रतीक्षित है,
आयुर्वेद, इन प्राकृतिक दवाओं का उपयोग करके विभिन्न ट्यूमर को रोकने या दबाने के लिए बहुत शुरुआती समय से ही पादप दवाओं की सबसे पुरानी भारतीय स्वदेशी चिकित्सा प्रणाली के रूप में जाना जाता है। और आजकल वैज्ञानिक कैंसर के प्रबंधन के लिए पूरक और वैकल्पिक चिकित्सा पर शोध करने के इच्छुक हैं। आयुर्वेदिक अवधारणा में, ‘चरक’ और ‘सुश्रुत संहिता’ के अनुसार कैंसर को भड़काऊ या गैर-भड़काऊ सूजन के रूप में वर्णित किया गया है और इसका उल्लेख या तो ‘ग्रंथी’ (लघु रसौली) या ‘अर्बुदा’ (प्रमुख रसौली) के रूप में किया गया है।
तंत्रिका तंत्र (वात या वायु), शिरापरक तंत्र (पित्त या अग्नि) और धमनी तंत्र (कफ या पानी) आयुर्वेद के तीन मूल तत्व हैं और शरीर के सामान्य कार्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
सबसे आम प्रकार के कैंसरों के कारणों में मुख्यत: से अनुवांशिक रूप से होने वाले असाधारण बदलाव, तनाव, धूम्रपान, शराब का सेवन, कम फाइबर वाले भोजन, केमिकल रेडिएशन के संपर्क में आना और अन्य कई कारण हो सकते हैं।
कैंसर का पता लगाने के लिए सबसे पहले शारीरिक परीक्षण किया जाता है, इसके बाद एक्स रे, सीटी स्कैन, एमआरआई और पीईटी स्कैन आदि भी किए जा सकते हैं। उसके उपरांत अतिथि के रूप में आई डॉ अंजू कटारा व प्राचार्य जयसिंह मीणा व संस्था अध्यक्ष कालू सिंह ने पूर्व में हुई पोस्टर प्रतियोगी में प्रथम तरन्नुम , द्वितीय सोनिया तृतीय मधु बाला को स्मृतिचिन्ह व सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया।
अंत मे प्राचार्य जयसिंह मीणा ने चिराग एक किरण रोशनी की संस्था का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपकी संस्था द्वारा जो आयोजन कराए जा रहे है इस से कही हद तक शिक्षा के अतिरिक्त इस प्रकार की जानकारी भी महत्वपूर्ण है, निश्चित भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करते है,
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष कालू सिंह, सचिव प्रिया चौहान , कोषाध्यक्ष शशि बाला, शिक्षक सुमन शेखावत, हीना शर्मा , एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरु आदि मौजूद थे।

प्रिया चौहान
सचिव

error: Content is protected !!