संत रविदास जयंती मनाई

केकड़ी 5 फरवरी (पवन राठी) माघ माह की पूर्णिमा को संत श्री रविदास जी की जयंती दिव्यांग सेवा समिति सरवाड़ की संस्था के द्वारा बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई और संत श्री रविदास जी की जीवन लीला के बारे में जानकारी दी गई और संत श्री रविदास जी की मूर्ति पर माला और पुष्प चढ़ाए गए और मिठाई भी चढ़ाई गई सबका मुंह मीठा कराया गया इस कार्यक्रम में दिव्यांग सेवा समिति के अध्यक्ष उगमा लाल रेगर महेंद्र कुमार बेरवा फूलचंद रेगर लालाराम कुमावत प्रधान कुमावत सुरेश चंद शारदा मोती लाल माली गणपत लाल माली मुकेश कुमार माली मनीष कुमार माली रामधन जी सेव लिया शब्बीर हुसैन सुमित बेरवा जमील भाई अहमद सोजी राम धाकड़ गिरधारी लाल माली पहलाद माली आदि सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!