*ऑर्थोपेडिक शिविर में 137 मरीजों की जांच कर 17 को ऑपरेशन योग्य चयन*

केकड़ी 5 फरवरी(पवन राठी)
लायंस क्लब केकड़ी एवं एम एल स्पाइन एंड ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिविर का शुभारंभ प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याती ,लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोनी, पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर बृजेश गुप्ता ,सचिव पुरुषोत्तम गर्ग, जयपुर के डॉक्टर मोहित कुमार मीणा, चार्टर मेंबर लायन पदम राटा ने गणेश जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । क्लब प्रशासक लायन दिनेश गर्ग ने बताया कि ऑर्थोपेडिक शिविर में रीड की हड्डी में फैक्चर , पीठ का दर्द ,गर्दन का दर्द ,शरीर में टेढ़ापन, कमर से पैरों तक के दर्द ,स्लिप डिस्क एवं साइटिका , घुटनों का दर्द, जोड़ प्रत्यारोपण का निशुल्क 137 मरीजों की जांच कर ,दवा प्रदान कर 17 मरीजों को भर्ती कर जयपुर ऑपरेशन के लिए ले गए । लायन विनय पांड्या ने बताया कि 30 जनवरी व 1 फरवरी को कोटा में हुए 138 नेत्र ज्योति के ऑपरेशन का फोलो अप कैंप करके जांच कर दवा वितरण की गई । चश्मे के नंबर निकालने के लिए 19 फरवरी को बुलाया गया । कोटा के चिकित्सक मिताली ,कंपाउंडर अनिल सुमन, कमलेश ,जयपुर के कंपाउंडर चंद्रप्रकाश ,राहुल कुमावत ,राजेश शर्मा , पवन सिंह, लायन निरंजन चौधरी, लायन अनिल बंसल ने सराहनीय सहयोग दिया ।

error: Content is protected !!