अजमेर दक्षिण विधानसभा वार्ड 53 मे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत निकाली रैली

अजमेर / अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र ब्लॉक ब के वार्ड नंबर 53 में कल्याणीपुरा गांव की हताई से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के “हाथ से हाथ जोड़ो” अभियान की शुरुआत की गई,अजमेर दक्षिण कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत भाटी निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन, नेतृत्व में यात्रा निकाली गई जिसमें वार्ड नंबर 53 मे एक छोटी सभा का भी आयोजन किया गया । अजमेर दक्षिण विधानसभा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान ब्लॉक (ब) के समन्वयक महेश भाटी,हाथ से हाथ जोड़ो अभियान ब्लॉक (ए) समन्वयक निर्मल बेरवाल , निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश कोमल द्वारा रैली का आयोजन किया गया! इस बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. महंगाई, बेरोजगारी और सांप्रदायिकता के लिए भी जिम्मेदार ठहराया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ-साथ पदाधिकारी भी मौजूद रहे , कांग्रेस कार्यकर्ता यात्रा में डोर टू डोर हाथ से हाथ जोड़ो का पेंपलेट हर घर पर चस्पा किया, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में यात्रा को लेकर भारी उत्साह देखा गया यात्रा वार्ड नंबर 53 के कल्याणपुरा गांव की हताई पर समापन हुआ इस मौके पर चदन सिंह मनीष सेन कुशाल कोमल रतन कोमल मनोनीत पार्षद अंकित मोटवानी कवि लोकेश चारण मनीष सेठी जुलियस क्लेमेट अशोक धारीवाल राजेश गोरा नेता सेन उमेश बुंदेल रूपचंद प्रेम प्रकाश गोरा कानमल महेंद्र पहलाद चौहान किशन गोरा हरीश बोरा शंकरलाल बंसीलाल लाल रंजीत सुभाष कांतिलाल दीपक जगदीश हनुमान जी नवीन कोमल सुमन पवार इत्यादि कांग्रेस कार्यकर्ता यात्रा में क्षेत्रवासी पर कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे!

error: Content is protected !!