दिनांक 07.02.2023 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को नियमित जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। जनसुनवाई में जिला परिषद एवं अधीनस्थ विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों की परिवेदनाए भी प्राप्त होती है जिन पर जिला प्रमुख द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुऐ परिवेदनाओं का निस्तारण किया जाता है। इसी क्रम में जिला प्रमुख द्वारा नवाचार करते हुऐ एवं जनसुनवाई को और प्रभावी व जवाबदेही बनाते हुऐ पूर्व में पंचायत समिति स्तर से और अब ग्राम पंचायत स्तर से वीडियों कान्फ्रेन्सिंग माध्यम से समस्याओं को जाना। जिसका उद्धेष्य ग्रामीणजन या परिवादी जो अधिक दूरी एवं समय की कमी के कारण या अन्य कारणवष जिला स्तर पर नहीं पहुच पाते और अपनी समस्या से अवगत नहीं करा पाते, अपनी निकटम पंचायत समिति पहुंच कर, जिला प्रमुख को अपनी परिवेदना से अवगत करा सके ताकि तत्काल ही समस्या पर कार्यवाही की जा सकें। जिसमें आज ग्राम पंचायत सावर पंचायत समिति सावर, ग्राम पंचायत नरबदखेडा पंचायत समिति जवाजा, ग्राम पंचायत लल्लाई पंचायत समिति केकडी, ग्राम पंचायत कानस पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण, ग्राम पंचायत कटसूरा पंचायत समिति अंराई, ग्राम पंचायत खरवा पंचायत समिति मसूदा, ग्राम पंचायत नागोला पंचायत समिति भिनाय, ग्राम पंचायत जोताया पंचायत समिति सरवाड, ग्राम पंचायत लवेरा पंचायत समिति श्रीनगर, ग्राम पंचायत पाटन पंचायत समिति किषनगढ एवं ग्राम पंचायत पिचौलिया पंचायत समिति पीसांगन कुल 11 ग्राम पंचायतो को चयनित कर जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में ग्राम पचायत के सरपंचगण, वार्डपंचगण, पंचायत समितिगण, जनप्रनिधिगण, ग्रामीणजन, विकास अधिकारिगण, ग्राम विकास अधिकारीगण, कनिष्ठ सहायकगण व अन्य अधीनस्थ विभाग के अधिकारिगण द्वारा बढ-चढ कर हिस्सा लिया गया। जिला प्रमुख द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में उपस्थित जनप्रतिनिधिगण एवं कर्मचारियों से ग्राम पंचायतों की परिवेदनाओं की जानकारी ली गई एवं जिला प्रमुख द्वारा तत्काल ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर व अधीनस्थ विभाग के अधिकारियों को परिवेदना निस्तारण के निर्देष प्रदान किये।
जिला स्तर पर प्राप्त परिवेदनाए
जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागो के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।
1. बालूराम गुर्जर ग्राम छछुन्दरा ने अवगत कराया कि वह अस्थाई तौर पर ग्राम पंचायत छछुन्दरा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में चौकीदार का कार्य कर रहा है। फॅर्म को भुगतान होने पर भी फर्म के द्वारा भुगतान नही दिया जा रहा है। प्रार्थी ने भुगतान दिलवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया ।
2. समस्त ग्रामवासी, ग्राम मायापुर ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत मायापुर की वर्तमान सरपंच रजिना बानो का पूर्व में ग्राम राजोसी मस्जिद का बाडिया की वोटर लिस्ट में बतौर मतदाता नाम दर्ज था उसके बावजूद रजिया बानो के द्वारा फर्जी तरीके से ग्राम पंचायत मायापुर की मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाकर सरपंच पद का निर्वाचन फॉर्म भरा व झूठी जानकारी देकर चुनाव लड़ा। प्रार्थी ने सरपंच को पद से हटाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
3. श्रीमती सावित्री देवी, पंचायत समिति सदस्य, भिनाय ने ग्राम पंचायत छछुन्दरा की उपसरपंच सीता गुर्जर के दो जुड़वा बच्चो के नाम ग्राम पंचायत में जन्म रजिस्टर में दर्ज करवाने एवं कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
4. ग्रामवासी ग्राम सावर ने अवगत कराया कि ग्राम सावर में सांवरिया कॉलोनी, केकड़ी रोड़ नई आबादी में लगभग 50 आवासीय रजिस्ट्री है। प्रार्थीगण ने उक्त आबादी के खसरो को आबादी क्षेत्र में ले कर सभी आवासीय घरो से पट्टे जारी करने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत समिति सावर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
5. सरपंच, ग्राम पंचायत पीपलाज, पंचायत समिति मसूदा, जिला अजमेर ने अवगत कराया कि ग्राम फतेहगढ़, बीड़, नीमली, रूपारेल, भांबियो की नाड़ी व रामपुरा के 250 छात्र छात्राऐ वर्तमान में अध्ययनरत है। आगे की पढ़ाई हेतु इन्हे रेल्वे लाईन तथा हाईवे पार करके दूर जाना पड़ता है जिससे कभी भी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है जिस कारण ये अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते है। प्रार्थीया ने प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने षिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार को पत्र लिखा।
6. समस्त ग्रामवासी, ग्राम मायापुर ने सुषीला पत्नि इब्राहिम वार्ड पंच वार्ड सं. 10 ग्राम पंचायत मायापुर पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण को संतान संबंधी झूठा शपथ पत्र दिये जाने के कारण अयोग्य घोषित करने एवं अविष्वास प्रस्ताव की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति प्रदान नहीं किये जाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
7. मुन्ना खां पुत्र श्री समदा खान निवासी ग्राम बिठूर ने अवगत कराया कि जल कनेक्षन हेतु राषि जमा कराने के बावजूद पानी की सप्लाई 7-8 दिन में हो रही है एवं पानी भी सिर्फ 15-20 मिनट के लिये दिया जाता है। संबंधित अधिकारी को षिकायत देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नही की गई है। प्रार्थी ने कार्यवाही करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
8. ग्रामवासी ग्राम बरना ने अवगत कराया कि आई.टी.सेन्टर बरना के सामने बाउन्ड्रीवाल को वर्तमान सरपंच ने जेसीबी मषीन के द्वारा तुड़वा कर सरकार को राजस्व की हानि पहुचाई है। प्रार्थी ने उचित कार्यवाही करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
9. समस्त श्रमिक ग्राम लामाना ने अवगत कराया कि श्रमिको को 100 दिन का रोजगार नही दिया जा रहा है। पंचायत के कार्मिक एवं मेट मिलकर फर्जी हाजिरी चला रहे है। प्रार्थीगण ने आरोपियो के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
10. श्री हनुमानराम अध्यक्ष घुम्मकड़ गाडिया लुहार समाज सेवा समिति ने अवगत कराया कि ग्राम पनेर में खसरा सं. 257 रकबा 05 बीघा 09 बिस्वा किस्म बंजर-2 भूमि वाकै स्थित है। उक्त भूमि पर रसीदखां पुत्र सफी खां निवासी ग्राम पनेर जबरन कब्जा करना चाहता है। विरोध करने पर लड़ाई झगड़ा करता है। प्रार्थी ने रसीदखां को पाबंद करने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने जिला कलक्टर अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा।
बैठक में श्री हगामी लाल (उप जिला प्रमुख), श्रीमती गौरा देवी मुन्ड, श्रीमती सुमन कंवर, श्री राजेन्द्र बागड़ी, श्री श्रीलाल तंवर, श्रीमती परमेश्वरी देवी, श्रीमती पांची देवी, श्रीमती अमृता सिंह गुर्जर, श्रीमती रूकमा देवी, श्रीमती साबरा बानो, श्रीमती काली देवी, श्रीमती सन्जू देवी, श्रीमती कान्ता देवी, श्रीमती मीरा कवंर, श्रीमती इन्दरा देवी, श्रीमती सुरग्यान, श्रीमती गीता देवी, श्रीमती किरण रायपुरिया, श्री महेन्द्र सिंह मझेवला, श्री पुखराज पहाड़िया, श्री दिलीप पंचार, श्री कैलाश चन्द तरड़िया, श्री दिनेश टांक, श्री रोहित कुमार, श्री सीताराम कुमावत, श्री नाथूलाल नूवाद, श्री जगदीश गौरा, श्री गणेश कुमार, श्री श्रवण सिंह, श्री शिवराज भील जिला परिषद सदस्यगण, श्री नन्दकिषोर राजोरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री विजय सिंह चौहान, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्रीमती रूद्रा रेणु, मुख्य आयोजना अधिकारी, अजमेर, श्री प्रफुल्ल चौबीसा, उपनिदेषक, समाज कल्याण विभाग अजमेर, श्री बुद्धि प्रकाष पारीक, संयुक्त निदेषक, कृषि विभाग, अजमेर, श्री पुष्पेन्द्र सिंह, कृषि अधिकारी, श्री सिकरामाराम चोयल, उपनिदेषक, महिला एवं बाल विकास विभाग, अजमेर, श्री घनष्याम पंवार (प्रतिनिधि), षिक्षा विभाग, अजमेर, डॉ. अनुज पिंगोलिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर, श्री हरीष वरनजानी, अधिषाषी अभियंता (निर्माण), श्री कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता (नरेगा), श्री अनिल कुमार अरोड़ा, सहायक अभियंता (निर्माण), श्री धारू सिंह चौहान, वरिष्ठ लेखाधिकारी, श्री विजेन्द्र सिंह राठौड़, जिला परियोजना समन्वयक, स्वच्छ भारत मिषन, जिला परिषद, अजमेर,एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन कर विभिन्न प्रषासनिक प्रकरणों का किया अनुमोदन
दिनांक 07.02.2023 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद, अजमेर की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप महानिरीक्षक, पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अजमेर से प्राप्त प्रकरण संख्या 208/2019 का अध्ययन एवं विवेचन उपरान्त योगेष कुमार गुप्ता, तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अतीतमण्ड वर्तमान में पंचायत समिति जवाजा में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत के विरूद्ध फर्म श्री गणेष कं. शाहपुरा के प्रोपराईटर से आपस में मिलीभगत कर अपने पद का दुरूपयोग किया जाकर फर्म से मिलकर फर्जी दस्तावेज बिल वाउचर तैयार कर उक्त कार्यो के पेटे 451104.00 रू. की राजकीय राषि का गबन कर आर्थिक हानि पहुंचाया जाना प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाये जाने के कारण भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में दायर प्रकरण संख्या 208/2019 अन्तर्गत धारा (1) (सी) (डी) 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 सहपठित धारा 409, 193 एवं 120 बी भादस में अभियोजना स्वीकृति दिये जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। वर्ष 2018 एवं 2019 में तृतीय श्रेणी अध्यापक पद पर नियुक्त अध्यापकों प्रियंका, प्रियंका भट्ट, राकेष कुमार परेवा, शगुफता खान, संजू कुमारी, उमा व्यास एवं महावरी प्रसाद योगी का परीविक्षाकाल पूर्ण होने पर स्थाईकरण किये जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। सुरेन्द्र यादव, कनिष्ठ सहायक विकलांग के 40 प्रतिषत से अधिक विकलांग होने के कारण वित्त विभाग के आदेष एवं एफ 6(6) एफ.डी./रूल्स/2010/ दिनांक 25.04.2022 में दिये गये प्रावधान अन्तर्गत वाहन भत्ता वेतन का 6 प्रतिषत लेकिन 6600 रू. से अधिक नही, प्रतिमाह स्वीकृत किये जाने का समिति द्वारा निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। महिपाल सिंह चौहान, कनिष्ठ सहायक को वरिष्ठ सहायक, कैलाष मालाकार वरिष्ठ सहायक से सहायक प्रषासनिक अधिकारी तथा यषोदा सांचौरा, वरिष्ठ सहायक को सहायक प्रषासनिक अधिकारी के पद पर पदौन्नति किये जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। पंचायत समिति मसूदा में ग्राम विकास के पद पर कार्यरत श्री सम्पतलाल दरोगा की दिनांक 29.06.2020 को मुत्यु होने के कारण उनके मृतक आश्रित पुत्र लोकेष सिंह द्वारा कनिष्ठ सहायक के पद हेतु आवेदन किया था। प्रकरण में समिति ने श्री लोकेष सिंह को अनुकम्पा नियुक्ति दिये जाने संबंधी प्रकरण में षिथिलन प्राप्त करने मय अभिषंषा हेतु प्रकरण विभाग को भिजवाये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में अध्यक्ष महोदय सहित श्री नन्दकिषोर राजोरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री विजय सिंह चौहान, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री अनिल कुमार जोषी, जिला षिक्षा अधिकारी (मुख्यालय), प्रा.षि. अजमेर, श्रीमती प्रतिभा चूण्डावत, जिला कोषाधिकारी, अजमेर (कलक्टर प्रतिनिधि) उपस्थित रहे।
दीपक कादीया
7737597589