सरवाड़ पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुई वॉलिंटियर्स ट्रेनिंग

केकड़ी-सरवाड़ 8 फरवरी(पवन राठी)
राजस्थान सरकार के आर्थिक व सांख्यिकी विभाग के राजीव गांधी युवा इंटरशिप प्रोग्राम के तहत आज सरवाड़ पंचायत स्तरीय वॉलिंटियर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जगेश्वर प्रसाद शर्मा ब्लॉक सांख्यिकी केकड़ी विशिष्ट अतिथि योगेश मिश्रा पंचायत प्रसार। अधिकारी कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकेश शास्त्री ने की। प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर लोकेश शास्त्री ने आए हुए वॉलिंटियर्स को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जिसमें मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन योजना मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना आदि योजनाओं के बारे में वॉलिंटियर्स को जानकारी दी गई l आर्थिक सांख्यिकी विभाग के ब्लॉक अधिकारी जागेश्वर प्रसाद शर्मा जी ने परिवार समाज समूह संवाद ग्रामीणजनों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बातचीत करना तथा उनके साथ संवाद करने के बारे में विस्तार से बताया। सरवाड़ ब्लॉक के राजीव गांधी युवा मित्र रामप्रसाद गुर्जर सुरेश शर्मा इन्दिरा गुर्जर ने भी राज्य सरकार के सोशल मीडिया सुजस राजस्थान के बारे में वॉलिंटियर्स को जानकारी दी गई है,। कार्यक्रम में सरवाड़ ब्लॉक के 21 ग्राम पंचायतो व 44राजस्व ग्राम से कार्यक्रम में वॉलिंटियर्स ने भाग लिया जोकि प्रशिक्षण के दौरान वॉलिंटियर्स ने राज्य सरकार की योजनाओं के बारे वाद-विवाद कर जानकारी का लाभ उठाया।

error: Content is protected !!