विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

दिनाँक 8/2/23 को सेंट विफरेडस लॉ कॉलेज अजमेरके विधीविद्यार्थियों द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विधि प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के द्वारा ग्राम गावड़ी, रसूलपुरा अजमेर में ग्रामी महिलाओं के मध्य लोक अदालत की कार्य प्रणाली , उद्देश्य व इसकी उपयोगिता के विषय पर नाटक का मंचन कर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम का सञ्चालन विधि विद्यार्थी मनीष कुमार, जब्बार सिंह, महिमा , मोना, भावना, पन्नालाल, पायल, दीपिका, चंचल, हैदर, फिरोज, मेघा, अशोक, मोहम्मद, शाहनवाज, अब्दुल वीरेंदर सैनी ने किया।

error: Content is protected !!