स्थाई समितियों की बैठक कर दिये आवष्यक दिषा निर्देष

दिनांक 08.07.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में प्रषासन एवं स्थापना स्थाई समिति की बैठक का आयोजन दिनांक 07.02.2023 को किया गया। बैठक में प्रषासनिक बिन्दुओं सहित जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा कर आवष्यक निर्देष प्रदान किये। जिला स्थापना समिति अध्यक्ष द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को निर्देषित किया गया कि आगामी दिनों में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला परिषद, हस्तानान्तरित विभाग एवं अन्य लाईन डिपार्टमेन्ट जिनके द्वारा हम ग्रामीणजनता को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुचाने वाले या समस्या निराकरण विभाग जैसे षिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्रम, रोजगार, अग्रणी बैक, राजिवीका मिषन, सार्वजनिक निर्माण, जन स्वास्थ्य एवं अभियात्रिकी, अजमेर विद्युत वितरण, राजस्व, खनिज, पुलिस विभाग से पत्राचार कर एक बैठक का आयोजन किया जावें। बैठक में सभी अधिकारियों से कार्यक्रम के उद्धेष्य पूर्ति हेतु रूपरेखा तैयार कर, सफल क्रियान्वयन के लिए पाबन्द किया जावें। जिला परिषद अजमेर द्वारा अतिआवष्यक प्रकृति के कार्यव्यस्थार्थ एवं स्थानान्तरण/पदस्थापन जारी आदेषों का अनुमोदन किया गया एवं जिला परिषद व अधीनस्थ पंचायत समिति के कार्मिको के संबंध में अनुषासनात्मक कार्यवाही की समस्त पत्रावलियों को जिला स्थापना समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। बैठक मे अध्यक्ष सहित श्री महेन्द्र सिंह मझेवला, श्री गणेष गुर्जर, श्री सीताराम कुमावत, श्रीमती मीरा कवंर, श्री जगदीष, श्री श्रीलाल तंवर, श्री राजेन्द्र प्रसाद बागड़ी, श्रीमती गोरली उर्फ गौरा देवी सदस्यगण एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर एवं अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर उपस्थित रहें।
श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्रामीण विकास संबंधित बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर उनकी पालना हेतु निर्देषित किया गया। बैठक में अध्यक्षा सहित श्री हगामी लाल, श्रीमती सुरज्ञान, श्री रोहित कुमार, श्रीमती काली देवी, श्री श्रीलाल तंवर, श्रीमती सुमन कंवर, श्री राजेन्द्र प्रसाद बागडी, श्रीमती गौरली उर्फ गौरा देवी, श्रीमती परमेष्वरी, श्रीमती रूकमा देवी, श्री श्रवणसिंह रावत, श्री षिवराज भील सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी सहायक अभियंता, अभियांत्रिकी उपस्थित रहें।
श्रीलाल तंवर की अध्यक्षता में वित्त एवं कराधान स्थाई समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला परिषद द्वारा कराये गये आय-व्यय का एवं जिला परिषद आपके द्वारा कार्यक्रम में विभिन्न अनुमानित व्ययों अनुमोदन करने का निर्णय समिति द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में अध्यक्ष सहित श्री दिनेष कुमार टांक, श्रीमती गीता देवी, श्रीमती अमृतासिंह, श्री नाथूलाल सदस्यगण एवं वरिष्ठ लेखाधिकारी, पंचायत प्रकोष्ठ एवं ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ उपस्थित रहे।
श्रीमती गौरली उर्फ गौरा देवी की अध्यक्षता में ग्रामीण जल प्रदाय, स्वास्थ्य, स्वच्छता, ग्रामदान, संसूचना सामाजिक सेवाएं, न्याय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संबंधित विभाग को वंछित ग्रामीणजन का डाटा तैयार कर, योजनाओं का लाभ पहुचाने का निर्णय लिया गया। ग्रामीणजन कल्याण हेतु अध्यक्षा सहित श्रीमती साबरा बानो, श्री दिलीप पचार, श्रीमती कांता देवी, श्रीमती संजू देवी सदस्यगण एवं प्रभारी अधिकारी, एसबीएम, जिला परिषद अजमेर उपस्थित रहे।
श्री राजेन्द्र प्रसाद बागड़ी की अध्यक्षता में विकास एवं उत्पादन कार्यक्रम समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विकास के कई बिन्दुओ पर चर्चा कर उनके भौतिक रूप से अधिक से अधिक जनउपयोगी होने पर चर्चा की गई। बैठक में अध्यक्ष सहित श्रीमती परमेष्वरी, श्रीमती रूकमा देवी, श्री श्रवण सिंह रावत, श्री षिवराज भील सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी अधिषाषी अभियंता, निर्माण जिला परिषद अजमेर उपस्थित रहे।
श्रीमती सुमन कवंर की अध्यक्षता में षिक्षा स्थायी समिति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में षिक्षा विभाग द्वारा जारी प्रतिनियुक्ति, कार्यव्यस्थार्थ, परिपत्र एवं अन्य आदेषो को समिति के संज्ञान में लाने का व योजनाओं को और प्रभावी रूप देकर छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी बनाने एवं समसा संबंधित किये गये व भविष्य में किये जाने वाले कार्यो को समिति के संज्ञान में लाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में अध्यक्षा सहित श्रीमती किरण रायपुरिया, श्रीमती इंदिरा देवी धाकड, श्री कैलाषचन्द तरडिया, श्रीमती पांची सदस्यगण एवं अति0जिला षिक्षा अधिकारी, अजमेर उपस्थित रहे।

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख द्वारा बहुप्रतिष्ठित जिला परिषद आपके द्वारा कार्यक्रम की तिथियां तय की गई
दिनांक 08.02.202 अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर जिनका ध्येय सदैव जनकल्याण रहा है इसके संबंध में प्रत्येक मंगलवार को जिले से आये परिवादों के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है जिला प्रमुख अपने साथ हस्तानान्तरित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी लेकर जनसुनवाई करती है एवं आवष्यकतानुसार लाईन डिपाडमेंन्ट के जिला स्तरीय अधिकारियों को भी बुलाया जाता है। इसको व्यापक और प्रभावी रूप प्रदान करने के लिए ही जिला प्रमुख ने पहले पंचायत समिति स्तर व ग्राम पंचायत स्तर से जनसुनवाई विडियों कान्फं्रेसिंग से की जानी प्रारम्भ की गई ताकि जो ग्रामीणजन जिला परिषद नहीं पहुच पाते है उन्हें यह सुविधा उनकी ग्राम पंचायत में ही उपलब्ध हो। इसी उद्धेष्य से जिला प्रमुख ने राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के प्रचार-प्रसार एवं ग्रामीणों को लाभान्वित करने के उद्देष्य से ‘‘जिला परिषद आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम से ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति स्तर से लम्बित जनकल्याणकारी कार्यो का निस्तारण किया जायेगा एवं इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए विभागीय योजनाओं के अधिकतम लक्ष्य निर्धारित कर, ग्रामीणजनो को लाभान्वित कराना सुनिष्चित किया जायेगा। कार्यक्रम में जिला परिषद, पंचायत समिति, षिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्रम, रोजगार, अग्रणी बैक, राजिवीका मिषन, सार्वजनिक निर्माण, जन स्वास्थ्य एवं अभियात्रिकी, अजमेर विद्युत वितरण, राजस्व, खनिज, पुलिस विभाग के जिला स्तरीय, ब्लाक स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारिगण व कर्मचारिगण उपस्थित रहेंगें। जिसकी तिथियों की घोषणा जिला प्रमुख द्वारा की गई । कार्यक्रम अनुसार जिला परिषद आपके द्वारा के तहत संभावित तिथिया निम्नानुसार हैः-
दिनांक 1.03.2023 को पं.स. अंराई, 15.03.2023 को पं.स. सरवाड़, 22.03.2023 को पं.स. सिलोरा, 29.03.2023 को पं.स. सावर, 5.04.2023 को पं.स. मसूदा, 12.04.2023 को पं.स. केकड़ी, 19.04.2023 को पं.स. श्रीनगर, 26.04.2023 को पं.स. जवाजा, 03.05.2023 को पं.स. पीसांगन, 10.5.2023 को पं.स. भिनाय, 17.05.2023 को पं.स. अजमेर ग्रामीण निर्धारित की गई है।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!