केकड़ी 9 फरवरी(पवन राठी) बीते कुछ दिनों में सरवाड़ डाई नदी में हो रहे अवैध बजरी खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था। जिस पर कार्यवाही में खनिज विभाग के ए एम इ पुष्पेंद्र सिंह जोधा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरवाड़ डाई नदी से अवैध बजरी परिवहन कर रहे एक डंम्पर को खनिज विभाग की टीम ने सरवाड़ के पास से जप्त कर दो लाख ग्यारह हजार दो सौ पचास रुपए का चालान बनाकर पुलिस थाना सरवाड़ को सुपुर्द कर दिया गया।
वही खनिज विभाग द्वारा डंम्पर को जप्त करने की कार्यवाही के बाद से ही आसपास के बजरी माफियाओं में जोरदार हड़कंप मच गया।
