किसानों के मशीहा राजेश पायलेट की जयंती मनाई

केकड़ी 10 फरवरी(पवन राठी)- ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं किसानों के मसीहा स्वर्गीय राजेश पायलट की जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ।
इस अवसर पर आज सुबह 11:00 बजे कांग्रेस कार्यालय पर नगर कॉन्ग्रेस अध्यक्ष निर्मल चौधरी एडवोकेट की अध्यक्षता में एवं नगर पालिका केकड़ी चेयरमैन कमलेश साहू के मुख्य अतिथि मैं बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी कांग्रेस जनों ने स्वर्गीय राजेश पायलट के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
बैठक को जिला देहात कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रतन पवार एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल चौधरी एडवोकेट ने राजेश पायलट की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह संचार क्रांति के जनक थे स्वर्गीय पायलट ने हमेशा किसानों के हितो के लिए संघर्ष किया था वे किसानों के सच्चे हितेषी थे
इस अवसर पर सरवाड़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्याम लाल बेरवा, केकड़ी नगर पालिका के उपाध्यक्ष संपत देवी, पार्षद जितेंद्र बोयत, पार्षद कुंदन मल देवतवाल, पार्षद रमाकांत दाधीच ,पार्षद रामधन माली, राम पाली सरपंच प्रतिनिधि सांवर लाल गुर्जर ,धनेश जैन ,सज्जन बोयत, पदम राटा ,राकेश चौधरी, राजेश मेघवंशी, शंभू सिंह चौहान भागचंद मूंदड़ा, महावीर कुमावत, ज्ञाता जैन , सत्यनारायण जाट, , सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!