अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल और राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने आज राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजनैतिक इतिहास में सर्वश्रेष्ठ जनउपयोगी, कल्याणकारी व विकासोन्मुखी बजट बताया। गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किए गए बजट में किसानों, महिलाओं, छात्रों, व्यवसायों व गरीब के हितों वाला बजट बताया। कोरोना काल के पश्चात जो आम आदमी की मूलभूत आवश्यकता चिकित्सीय व्यवस्था है जो कि चिरंजीवी योजना के माध्यम से 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए किए जाने की घोषणा का पुरजोर स्वागत किया है जो की चिकित्सीय व्यवस्था में एक क्रांतिकारी कदम है।इसके अतिरिक्त सामाजिक पेंशन योजनाओं में प्रतिवर्ष 15 % का इजाफा किया गया जो बुजुर्गों, निशक्तजनों, विधवाओं आदि के जीवनयापन को देखते हुए सराहनीय कदम बताया। इसके अतिरिक्त बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं जो कि राज्य की जनता को खुशहाली की ओर ले कर जाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी।
सीए विकास अग्रवाल
जिलाध्यक्ष, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी ( सीए प्रकोष्ठ)