गहलोत ने लुटाया खजाना

उपाध्यक्ष अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के सौरभ यादव ने कहां की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बतौर वित्त मंत्री नए वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते हुए सरकारी तिजोरी का मुंह जनता के लिए खोल दिया है। जादूगर गहलोत ने अपना जादुई बजट पिटारा ऐसा खोला कि जनता की बल्ले-बल्ले हो गई है। उन्होंने दोनों हाथों से दिल खोलकर घोषणाओं की बरसात की है। गहलोत ने नए वित्तीय वर्ष से चिरंजीवी में मेडिक्लेम की राशि प्रति परिवार 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दी है। खाद्य सुरक्षा परिवारों को मुफ्त अन्नपूर्णा फूड पैकेट देने की घोषणा की गई है। पैकेट में दाल, चीनी सहित राशन की सामग्री होगी। इस पर करीब तीन हजार करोड़ खर्च होंगे। उज्जवला योजना में रजिस्टर्ड परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इससे 76 लाख परिवार लाभान्वित होंगे। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना शुरू होगी। फ्री बिजली को 50 यूनिट से बढ़ाकर सौ यूनिट तक किया गया है। करीब पांच सौ करोड़ रुपए से युवा कल्याण कोष का गठन किया जाएगा। प्रदेश में भर्तियां समय पर की जाएंगी। पेपर लीक को रोकने के लिए एसओजी के अधीन आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, जो पेपर लीक रोकने के कदम उठाएगी। हर जिले में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र खोले जाएंगे, जिन पर करीब ढाई सौ करोड़ रूपए की लागत आएगी। सभी भर्ती परीक्षाएं अब फ्री होंगी, भर्ती परीक्षाओं में किसी तरह की फीस नहीं ली जाएगी। जिला मुख्यालयों पर 75 करोड़ रूपए की लागत से विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनाए जाएंगे, जिनमें परीक्षाएं देने के लिए पहुंचने वाले युवा रुक सकेंगे। मुख्यमंत्री युवा उद्यम योजना शुरू होगी, खुद का उद्योग लगाने के लिए 5 लाख तक की मार्जिन मनी दी जाएगी। जोधपुर व कोटा में नए प्लैनेटोरियम बनेंगे। ईडब्ल्यूएस परिवारों को भी अब फ्री मिलेगी चिरंजीवी योजना, यानी उन्हें बीमा की राशि 850 रुपए नहीं देने पड़ेंगे। चिरंजीवी परिवारों को दुर्घटना बीमा की राशि 5 लाख रूपए से बढ़ाकर 10 लाख करने की घोषणा की गई है। प्रतापगढ़, जालौर व राजसमंद में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इसके बाद राजस्थान के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे। जयपुर में एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ बायो टेक्नॉलोजी शुरू किया जाएगा। ड्रोन स्टडी के लिए जयपुर में ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खुलेगा। कोटा में माइनिंग यूनिवर्सिटी बनेगी। स्किल यूनिवर्सिटी का नाम भगवान विश्वकर्मा के नाम पर होगा। नेट-स्लैट वाले शोधार्थियों को 20 हजार की स्कॉलरशिप मिलेगी। तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नए कोर्स शुरू होंगे। नए आईटीआई कॉलेज शुरू होंगे। कालीबाई भील स्कूटी योजना में अब हर साल 30 हजार स्कूटी दी जाएगी। स्कूली बच्चों के लिए अब 75 किलोमीटर तक की यात्रा फ्री होगी। छात्रों को आरटीई के तहत पहली से 12वीं तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रावधान किया है, इसमें नवीं से बारहवीं तक की फीस सरकार भरेगी। स्कूली बच्चों को 560 करोड़ की लागत से अगले साल भी स्कूल यूनिफॉर्म सरकार देगी। सौ नए प्राइमरी स्कूल खुलेंगे, तीन स्कूलों को प्रमोट करेंगे। हर ब्लॉक पर सीनियर स्कूलों में चारों फैकल्टी उपलब्ध होगी। नए अंग्रेजी मीडियम स्कूल भी खुलेंगे। सभी जिलों में अब वेद विद्यालय खोले जाएंगे, पहले 16 जिलों में खोले थे, अब बाकी बचे 17 जिलों में भी वेद विद्यालय खुलेंगे। इसके अलावा और भी अनेक घोषणाएं की गई हैं। कुल मिलाकर गहलोत ने सरकार का सारा खजाना जनता पर न्यौछावर कर दिया है।
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष सौरव यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गहलोत सरकार द्वारा जनकल्याणकारी बजट का समर्थन किया है।

सौरभ यादव
उपाध्यक्ष : अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ।
9214544444

error: Content is protected !!