केकड़ी 11 फरवरी(पवन राठी)। लायंस क्लब केकडी द्वारा 14 फरवरी को माता पिता पूजन दिवस के रूप में मनाएंगे । प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याती ने बताया कि 14 फरवरी 2023 मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे श्री सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में मातृ पितृ पूजन कर ,चरण धोकर ,चरण स्पर्श कर, आशीर्वाद प्राप्त कर , संस्कार वान बनेंगे । लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोनी , सचिव पुरुषोत्तम गर्ग विद्यालय में जाकर विद्यालय के अध्यक्ष संजय कुमार कटारिया, सचिव आनंद कुमार सोनी एवं प्रधानाचार्य एस एन खंडेलवाल एवम निदेशक अजय जैन से संपूर्ण चर्चा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।