4 करोड़ 4 लाख के अवार्ड हुए पारित
————
केकड़ी 11 फरवरी (पवन राठी)
लोक अदालत का यही सार-ना किसी की जीत ना किसी की हार की भावना के साथ केकड़ी स्थित न्यायालयों में प्रथम लोक अदालत सम्पन्न हुई जिसमें अवार्डों की बारिश हुई।
केकड़ी राष्ट्रीय लोक अदालत में दो बेंचो का गठन किया गया।
प्रथम बेंच की अध्यक्षता अपर जिला एवम सेशन न्यायाधीश संख्या 2 श्रीमती कुंतल जैन आर जे एस एवम सदस्य अधिवक्ता नवल किशोर पारीक थे।
इस बेंच द्वारा कुल 69 प्रकरणों का राजीनामे से निस्तारण करवाया जिनमे 3 करोड़ 73 लाख 40 हजार के अवार्ड पारित किए गए।इसके साथ ही बैंकों व ए वी एन एल के प्रो लिटिगेशन 56 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर 31 लाख 57 हजार एक रुपयों के अवार्ड पारित किए गए।
द्वितीय बेंच अपर मुख्य न्यायिक।मजिस्ट्रेट संख्या 1 केकड़ी युवराज सिंह गुजर आर जे एस की अध्यक्षता एवम अधिवक्ता मुकेश गढ़वाल की सदस्यता में गठित की गई थी।इस बेंच द्वारा 159 प्रकरणों का राजीनामे से निस्तारण करवा कर 41 लाख 59 हजार 997 रुपयों के अवार्ड पारित किए ।
द्वितीय बेंच द्वारा उपखंड न्यायालय केकड़ी व भिनाय के 5817 प्री लिटिगेशन प्रकरणों का निस्तारण करवाया जाकर 85 हजार रुपयों के अवार्ड पारित किए गए।
लोक अदालत को सफल बनाने में तालुका विधिक सेवा समिति सचिव दिनेश कुमार शर्मा यादराम मीणा सद्दीक मोहम्मद ओमप्रकाश लोट अचल सिंह राजपुरोहित श्रीमती हेमलता शर्मा विक्रम सोलंकी ने विशेष योगदान किया।इसके साथ ही होम गार्ड शिवराज दिलखुश ने भी सराहनीय सेवाएं प्रदान कि। इस अवसर पर नवल किशोर पारीक पवन सिंह भाटी अब्दुल रहीम गौरी पवन कुमार राठी सहित अनेकों अधिवक्तागण उपस्थित रहे।