प्रथम दिवस संस्था प्रधानों से समय की महत्ता एवम मिड डे मील पर हुई चर्चा
==================================
केकड़ी 13 फरवरी(पवन राठी)केकड़ी विधान सभा के ग्राम कादेड़ा की रा उ मा वि में सोमवार को राजकीय
संस्था प्रधान सत्रांत दो दिवसीय वाक् पीठ संगोष्ठी का शुभारंभ हुवा। जिसमें मुख्य अतिथि लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष सत्यनारायण न्याति ,अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विशिष्ट अतिथि राधेश्याम कुमावत अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी , गोपाल दास वैष्णव सेवानिवृत प्रधानाध्यापक , विक्रांत वैष्णव उपाध्यक्ष शिक्षक संघ प्रगतिशील , मोतीलाल मीणा अध्यक्ष सत्रांत वाक्पीठ के सानिध्य में उक्त संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत ब्लॉक केकड़ी के समस्त संस्था प्रधान उपस्थित हुए ।
मुख्य अतिथि न्याति
ने समस्त संस्था प्रधानों से समय की महत्ता एवं मिड डे मील के प्रभावी संचालन पर चर्चा की वाक् पीठ संगोष्ठी के अंतर्गत एस एन ए पोर्टल, नोटशीट संचालन, सूचना का अधिकार ,शाला दर्पण के विभिन्न मॉड्यूल आदि नवा चारों पर चर्चा की गई संगोष्ठी संयोजक मुकेश कुमार सेन ने बताया कि इस दो दिवसीय संगोष्ठी में विद्यालय संचालन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी संगोष्ठी अध्यक्ष मोतीलाल मीणा सचिव योगेश आचार्य ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन मैना जांगिड़ द्वारा किया गया कार्यक्रम में पीईईओ प्रभारी शरद पारीक एवं अधीनस्थ विद्यालय संस्था प्रधान रतन लाल कुमावत, विमल कुमार मीणा, रामनिवास रेगर ,दिनेश कुमार सैनी एवं धर्मी चंद कीर आदि ने सहयोग प्रदान किया l