केकड़ी 15 फरवरी (पवन राठी)विधान सभा क्षेत्र के सावर में स्थित निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में समाजोपयोगी उत्पादक कार्य शिविर का आज बुधवार को समापन विविध आयोजनों के साथ हुवा। शिविर के अंतिम दिन मैं संस्थान में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन हुआ । आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी के डॉ पीयूष जी गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी के प्राध्यापक श्री अनिल गुप्ता जी। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक लॉयन एस एन न्याति ने की ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ गुप्ता ने शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सहशैक्षणिक गतिविधियों महत्व के बारे में छात्रों को बताया वही विशिष्ट अतिथि अनिल गुप्ता ने बालकों को बताया कि जीवन में संस्कारों की प्राप्ति ही सुखद भविष्य का निर्माण करती है संस्थान के निदेशक एस एन न्याति ने बताया कि सह शिक्षण गतिविधियां बालक के शारिरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को प्रबल करती है जो कि बालक के व्यक्तित्व निर्माण के लिए आवश्यक है।
पांच दिवसीय सह शैक्षणिक कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महात्मा गांधी सदन से मनीषा लोधा संतरा लोधा शौकीनंदा लोधा ज्योति रेगर प्राप्त किया वही द्वितीय स्थान अंबेडकर सदन से सरिता उपाध्याय शिल्पा मीणा शिल्पा बैरागी काली रेगर अनु साहू ने प्राप्त किया थाली सजाओ प्रतियोगिता मैं लक्ष्मी सदन से प्रथम स्थान पूजा मीणा तुलसी पांचाल तथा द्वितीय स्थान नेहा साहू महात्मा गांधी सदन से प्राप्त किया।
Cooking without fire प्रतियोगिता में विवेकानंद सदन से दिनेश नितेश पुष्पेंद्र तलेश मुकेश ने प्राप्त किया वही द्वितीय स्थान लक्ष्मीबाई सदन से नेहा साहू आरती हीरा मीणा शबाना पूजा शर्मा सुनीता मीणा ऋत्वि शर्मा शर्मा ने प्राप्त किया ।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंबेडकर सदन ने तथा द्वितीय स्थान लक्ष्मी बाई सदन ने प्राप्त किया ।
कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में विवेकानंद से प्रथम स्थान पीयूष मीणा तथा द्वितीय स्थान देवीलाल ने प्राप्त किया वही गर्ल्स में से प्रथम स्थान आशा मीणा तथा द्वितीय स्थान सरोज ने प्राप्त किया प्रथम स्थान ममता कहार तथा द्वितीय स्थान दीपक लोधा नी प्राप्त किया।
चम्मच दौड़ में लक्ष्मी सदन से प्रथम स्थान मुकेश ने द्वितीय स्थान दिनेश शर्मा ने प्राप्त किया गर्ल्स में प्रथम स्थान तुलसी और पूजा साहू ने प्राप्त किया वही महात्मा गांधी सदन से प्रथम स्थान मनीषा लोधा तथा द्वितीय स्थान नेहा साहू ने प्राप्त किया फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में दीपिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
एकल नृत्य में प्रथम शिल्पा बैरागी ने प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान पूजा मीणा ने प्राप्त किया वहीं एकल गीत में प्रथम स्थान चेना जांगिड़ ने तथा द्वितीय स्थान जेस्सीराम ने प्राप्त किया युगल नृत्य में प्रथम स्थान ज्योति रेगर ममता कहार तथा द्वितीय स्थान दीपिका बारेठ पूजा कुमावत ने प्राप्त किया वहीं नाटक में प्रथम स्थान शैतान सिंह एंड पार्टी ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों के आभार प्राध्यापक रामबाबू सोनी ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रियांशु दाधीच और शिव प्रकाश वैष्णव ने किया
कार्यक्रम में रामबाबू सोनी नंदकिशोर मेघवंशी छितरलाल मेघवंशी गरिमा अग्रवाल तंजीम खान राजेंद्र मीणा महेंद्र सिंह कैलाश चंद्र आदि कर्मचारी उपस्थित रहे ।
