पवन राठी केकड़ी विधान सभा क्षेत्र के जार अध्यक्ष नियुक्त

केकड़ी 16 फरवरी ।जर्नलिस्ट एसोसियन आफ राजस्थान (जार)के प्रदेशाध्यक्ष हरिबल्लभ मेघवाल ने केकड़ी के वरिष्ठ पत्रकार पवन कुमार राठी को केकड़ी विधान सभा क्षेत्र का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
साथ ही राठी को संगठन को क्षेत्र मे मजबूत करने के निर्देश देते हुए आदेशित किया गया है कि शीघ्र ही अपनी कार्यकारिणी गठित कर सूचित करें।
राठी के नियुक्ति पत्र की प्रतिलिपि उपखंड अधिकारी केकड़ी एवम पुलिस उप अधीक्षक केकड़ी को सहयोगार्थ प्रेषित की गई है।
राठी की नियुक्ति पर उनको शुभ चिंतकों पत्रकारों एवम मित्रो द्वारा व्यक्तिगत रूप से सोसिअल मीडिया और अन्य डिजिटल माध्यमो से उनको बधाई दी जा रही है ।

error: Content is protected !!