चेटीचंड पखवाडे़ में 13 से 28 मार्च तक सेवा, सांस्कृतिक, खेल-कूद व सम्मान समारोह की धूम रहेगी
अजमेर-17 फरवरी- पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति द्वारा आयोजित नवें चेटीचण्ड पखवाडे़ महोत्सव का आयोजन के लिए रसोई बैंक्विट हाॅल स्वामी काॅम्पलेक्स पर श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम, तीर्थराज पुष्कर के महंत हनुमानराम के साथ संस्थाओं के प्रमुखों की उपस्थिति में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। 16 दिवसीय चेटीचण्ड पखवाड़ा 33 संस्थाओं द्वारा 50 से अधिक कार्यक्रम सेवा, सांस्कृतिक, खेल-कूद व सम्मान समारोह 13 मार्च से 28 मार्च तक अजमेर के सभी दिशाओं में बडे धूमधाम से आयोजित किये जायेगें। जिसे आज पखवाडे़ की योजना को अंतिम रूप दिया गया।
कालोनियों के बुजुर्ग, युवा व उत्कृष्ट बच्चों का होगा सम्मान
चंेटीचंड पखवाड़ा समिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि सभी काॅलोनियों की समितियों में समारोह समिति द्वारा विशिष्टजनों में पुरूषों को मास्टर चन्द्र सम्मान, महिलाओं में लाडी बाई सम्मान, युवाओं को हेमू कालाणी सम्मान व सिंधी भाषा की जानकारी रखने वाले छोटे बच्चों को संत कवंरराम भगवंती नावाणी सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि पिछले आठ वर्षों से प्रत्येक वर्ष संस्थाओं सम्मानित किया जाता है, इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली संस्था को प्रथम, द्धितीय व तृतीय व सांत्वना पुरस्कार ट्राॅफी व नगद पुरस्कार जनता द्वारा दिये गये वोटो के आधार पर सम्मानित किया जायेगा। इससे नये जोश से और क्षेत्रों में भी इसका विस्तार करेगें।
बैठक में हरी चंन्दनानी, जगदीश अभिचंदाणी, जी.डी. वृदांणी, राधाकिशन आहूजा, जयप्रकाश मंघाणी, एम.टी. वाधवाणी, अजीत पमनाणी, रमेश एच. लालवाणी, शंकर बदलानी, नवीन पारवानी, गौरव मीरवाणी, हरकिशन टेकचंदाणी, चंदन नवाणी सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।
कंवल प्रकाश किशनानी
अध्यक्ष
9829070059