महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया

अजमेर । नया बाजार शिव बाग स्थित प्राचीन मराठा कालीन श्री अर्द्ध चंद्रेश्वर महादेव मंदिर पर आज महाशिवरात्रि पर्व धार्मिक परंपराओं के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर के महंत पंडित श्याम सुंदर ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर रात्रि जागरण नयनाभिराम झांकी सात आरती पंच पहर पूजा महाआरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल राजकुमार गर्ग पंडित अरविंद शुक्ला त्रिलोक अग्रवाल प्रवीण कुमार शुक्ला प्रकाश बंसल तुषार सिह यादव सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

error: Content is protected !!