सिटी थाने में दोनो पक्षो के हुए मुकदमे दर्ज-उप अधीक्षक कर रहे जांच
———————————————–
केकड़ी 21 फरवरी (पवन राठी)कस्बे के पुराना कोटा रोड स्थित ज्योतिबाफुले सर्किल के पास दो पक्षो में बेश कीमती जमीन के मालिकाना हक को लेकर शुरू हुई कहा सुनी देखते ही देखते मारपीट गाली गलौच लज्जा भंग व जाती सूचक शब्दो से अपमानित करने तक जा पंहुचा।
दोनो पक्षो द्वारा सिटी पुलिस थाने में एक दूसरे के विरुद्ध मुकदमे दर्ज करवाये गए है।जिनकी जांच पुलिस उप अधीक्षक खींव सिंह राठौड़ कर रहे है।
एक पक्ष कैलाश रैगर भागीरथ रैगर निवासी भेरू गेट केकड़ी ने बालू पुत्र माधु जाट गिरधारी पुत्र माधु जाट जीतू पुत्र बालू जाट राजेन्द्र पुत्र रामस्वरूप जाट भेरू पुत्र बरदाराम जाट दीपक मूलचंदानी नाई खेड़ा निवासी राकेश पुत्र सेवाराम मीणा महावीर पुत्र रामधन जाट सूरज पुत्र रामधन जाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
दूसरे पक्ष के चेतन पुत्र भागीरथ रैगर निवासी भेरू गेट केकड़ी की रिपोर्ट पर राजेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश जाट सावर निवासी राजदीप टूटन पुत्र जितेंद्र सिंह केकड़ी निवासी सत्यनारायन पुत्र रघुनाथ माली कैलाश पुत्र भागीरथ रैगरबिरदी चंद रैगर शिवराज रैगर गोरधन रेगर पुत्र कैलाश रेगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।