केकड़ी 21 फरवरी(पवन राठी)
राजकीय उच्च माध्य विद्यालय केकड़ी में आज एनसीसी सेना स्कंध की A प्रमाण पत्र परीक्षा संपन्न हुई । प्रधानाचार्य दशरथ सिंह शक्तावत ने बताया की स्थानीय विद्यालय के 50 कैडेट्स एवम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरवाड़ के 44 कैडेट्स ने स्थानीय विद्यालय में परीक्षा दी । चीफ ऑफिसर रामधन कुम्हार ने बताया कि 11 राजस्थान बटालियन अजमेर से सीएचएम सुमेर सिंह ,सरवाड़ के ए एन ओ फर्स्ट ऑफिसर दीपेश सिसोदिया,केकड़ी के ए एन ओ फर्स्ट ऑफिसर हरिराम दरोगा ने कैडेट्स की ड्रिल, वेपन ट्रेनिंग, नेशनल इंटीग्रेशन एंड अवेयरनेस, आपदा प्रबंधन, हेल्थ एंड हाइजीन, ऑप्टिकल्स, मैप रीडिंग, सैन्य इतिहास ,आदि के बारे में लिखित एवं मौखिक परीक्षा ली सभी कैडेट्स ने उत्साह के साथ भाग लिया । ए प्रमाण पत्र के अर्ध सैनिक बलों, पुलिस, होमगार्ड एवं उच्च शिक्षा के लिए बोनस अंक दिए जाते हैं ,जो भविष्य निर्माण में सहायक हैं।
