पूर्व संसदीय सचिव गौतम ने किए गांवों के दौरे

केकड़ी 22 फरवरी (पवन राठी) / पूर्व संसदीय सचिव एवम विधायक शत्रुघन गौतम ने बुधवार को चाँदमा टांटोटी भेरू खेड़ा जोताया का दौरा किया और शादी समारोह में शिरकत की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने गौतम का गर्म जोशी से स्वागत किया।गौतम के दौरे में जोताया सरपंच फूल सिंह राठौड़ दुदराम कीर राजू वैष्णव पप्पू चौधरी हेमराज जाट प्रधान किशन लाल बैरवा पवन साहू मंडल अध्यक्ष राजवीर भीचर हनुमान गुजर सूरज करण जाट तेजू प्रजापत सहित अनेकों भा ज पा कार्यकर्ता साथ थे।

error: Content is protected !!