केकड़ी 23 फरवरी(पवन राठी)
अग्रवाल समाज चौरासी के तत्वाधान में 26 फरवरी को डिग्गी में आयोजित अग्र गौरव स्वर्ण महोत्सव के सेवा प्रकल्प कार्यक्रमों की श्रृंखला में महिला परिषद् ब्लॉक केकड़ी की सदस्याओं द्वारा बुधवार गणेश जी महाराज को निमंत्रण के तहत आदिनाथ पाठशाला व नेमिनाथ पाठशाला के बच्चों को मिठाई वितरण किया गया। मिठाई के पुण्यार्जक ललिता थांवला व हेमा धुंधरी रही ।
23 को देवगांव गेट स्थित गौशाला में गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाकर पुण्यार्जन किया गया,जिसके पुण्यार्जक चन्द्रकला जैन व मीनू धुंधरी रहे । कार्यक्रम में अनिता रांटा, इंदु मित्तल, ललिता थांवला, शकुंतला रांटा ,वंदना जैन ,अरुणा मित्तल, विद्या जैन ,उषा जैन, उषा सावर ,ममता सिंहल, ज्योति मित्तल ,ज्ञाना जैन, गुड्डी जुनियाँ,अंजू रामथला व रितेश जैन मौजूद रहे ।
महिला परिषद की ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रकला जैन ने बताया कि डिग्गी में अग्रवाल समाज के इतिहास में पहली बार 50 वर्ष से अधिक वैवाहिक जीवन यापन करने वाले विभिन्न ब्लॉक के 359 अग्र दंपति जोड़ों का स्वर्ण महोत्सव मनाया जा रहा है ,जिसमे केकड़ी ब्लॉक के 40 जोड़े होंगे ।
मंत्री मीनू जैन ने बताया कि 22 से 26 फरवरी तक प्रतिदिन विभिन्न सेवा प्रकल्पों का आयोजन कर महामहोत्सव मनाया जा रहा है जिसके तहत कल महिला परिषद केकडी द्वारा अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया जाएगा , जिसके पुण्यार्जक वंदना जैन व ज्ञाना जैन होगी ।
25 को केकड़ी ब्लॉक के अग्र गौरव दंपतियों का महिला परिषद द्वारा देवगांव गेट स्थित अग्रवाल धर्मशाला में स्वागत कर वीनतियों का कार्यक्रम रखा गया है,जिसमे केकडी के समस्त जैन अग्रवाल महिला मंडल सम्मिलित होंगे ।
