श्री1008 चंद्रप्रभु भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस के अवसर पर जैन युवा फेडरेशन द्वारा पूजन विधान कार्यक्रम का भव्य आयोजन
जैन युवा फेडरेशन द्वारा सभी साधर्मी जन को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष है कि मासिक पूजन कार्यक्रम की श्रंखला में इस बार फरवरी माह की पूजन का कार्यक्रम आठवे तीर्थंकर चंद्रप्रभ भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस के पवित्र पावन प्रसंग पर दिनांक 26 फरवरी 2023 (रविवार) फाल्गुन शुक्ल सप्तमी वि. संवत 2079 को श्री दिगंबर जैन बड़ा धड़ा पंचायत के अंतर्गत अजमेर के इतिहास में प्रथम पंचकल्याणक महोत्सव के तहत प्रतिष्ठित एवं विराजित 1008 आदिनाथ भगवान की श्वेत प्रतिमा एवं गुफा मंदिर में विराजित अतिशयकारी 1008 आदिनाथ भगवान की मनोहरी प्रतिमा एवं अन्य सैकड़ों दुर्लभ प्राचीन प्रतिमाओं से युक्त अजमेर के प्राचीन क्षेत्र उमरावजी की स्कूल के पास सरावगी मोहल्ला स्थित विशाल गुफा वाले जिन मंदिरजी में अखिल भारतीय जैन युवा फैडरेशन शाखा अजमेर के युवा सदस्यों से युक्त संस्था द्वारा पंडित विशाल जी लुहाड़िया के निर्देशन में व दिगंबर जैन संगीत मंडल अजमेर (प्रोफेसर सुशीलजी पाटनी-संगीतज्ञ) के मधुर संगीत- वाद्य यंत्रों के साथ निम्नानुसार आयोजित किया जा रहा है।:-
प्रातः 6:30 से 7:15 बजे तक:- जिनाभिषेक एवं शांतिधारा।
7:30 से 10:30 बजे तक:-
सामूहिक नित्य नियम पूजन एवं 105 आर्यिका विज्ञान मति माताजी द्वारा रचित तीर्थंकर चंद्रप्रभ- विधान पूजन
सचिव सुरेश गदिया ने बताया कि विधान के बीच में धार्मिक प्रश्न मंच के तहत अशोक जी पहाड़िया परिवार व राजेन्द्रजी सुभाषजी शाह परिवार द्वारा पारितोषिक प्रदान किया जाएगा। एवं विधान के बीच में ही पंडित जी द्वारा स्वाध्याय के तहत विशेष स्पष्टीकरण किया जाएगा। करें 🙏
प्रवक्ता विजय पांड्या
9783933641
अध्यक्ष:-संजय सोनी
सचिव:-सुरेश गदिया