राष्ट्र स्तरीय गांधीवादी संस्थाओं का सम्मेलन कल से, गांधी दर्शन पर होगा मंथन

अजमेर 24 फरवरी। राष्ट्र स्तरीय गांधीवादी संस्थाओं को सम्मेलन शनिवार एवं रविवार को अजमेर के गांधी स्मृति उद्यान कोटड़ा में आयोजित होगा। सम्मेलन में गांधी दर्शन पर मंथन किया जाएगा।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने बताया कि शान्ति एवं अंहिसा विभाग द्वारा अजमेर में दो दिवसीय राष्ट्र स्तरीय गांधीवादी संस्थाओं का सम्मेलन 25 व 26 फरवरी को आयोजित होने जा रहा है। स्मार्ट सिटी द्वारा नवनिर्मित गांधी स्मृति उद्यान में यह सम्मेलन आयोजित होगा। सम्मेलन का शुभारम्भ क्रान्ति गीत के साथ होगा। मुख्य अतिथि के रूप में नवज्योति के प्रधान संपादक श्री दीनबन्धु चौधरी एवं स्वतन्त्रता सेनानी श्री शोभाराम गहरवार उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में गांधी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री कुमार प्रशान्त तथा समग्र सेवा संघ के श्री सवाई सिंह उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि स्वागत उद्बोेधन शान्ति एवं अंहिसा विभाग के निदेशक श्री मनीष शर्मा द्वारा दिया जाएगा। उद्घाटन सत्र में श्री कुमार शुभमूर्ति एवं श्री चन्दन पाल का वक्तव्य होगा। विषय प्रवेश श्री रामचन्द्र राही का रहेगा। प्रतिभागियों के द्वारा भी वक्तव्य दिया जाएगा। राज्यवार दल बना कर वक्तव्यों पर विचार विमर्श किया जाएगा। इस दिन राज्य सरकार की अन्त्योदय से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। शान्ति एवं अहिंसा विभाग द्वारा संयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इस दिन का संचालन श्री जागृति राही को सौपा गया है।

उन्होंने बताया कि रविवार को राज्य की तरफ से आए सन्देशों का वाचन किया जाएगा। श्री विश्वजीत राय द्वारा शनिवार को की गई चर्चाओं का सार प्रस्तुत किया जाएगा। श्री संजय सिंह द्वारा खुला सत्र संचालित होगा। इसका समापन श्री अन्नामलाई द्वारा किया जाएगा। राष्ट्र स्तरीय संस्थाओं के सम्मेलन में पारित प्रस्ताव श्री कुमार प्रशान्त द्वारा रखा जाएगा। इस पर चर्चा भी की जाएगी। रविवार के कार्यक्रमों के संचालन की जिम्मेदारी श्री मनोज ठाकारे को दी गई है। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक श्री शक्ति प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतिभागियों को दरगाह एवं पुष्कर का भ्रमण करवाया जाएगा।

error: Content is protected !!