लघु उद्योग भारती द्वारा साइबर अपराधों से बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक

ब्यावर । वर्धमान कॉलेज ब्यावर में लघु उद्योग भारती ब्यावर मुख्य शाखा एवम महिला शाखा के संयुक्त तत्वाधान में साइबर सिक्योरिटी तथा घरेलू एवम औद्योगिक सिक्योरिटी सिस्टम पर एक सेमिनार का आयोजन हुआ। सचिव विजय मेहता ने बताया कि सूक्ष्म एवम लघु उद्योगों के हितों की रक्षार्थ कार्यरत संस्था लघु उद्योग भारती ब्यावर शाखा भी समय समय पर उद्योग हितों के लिए कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। इकाई अध्यक्ष दीपक झंवर ने बताया कि आज के अनूठे कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों के अलावा सदर थानाधिकारी चेनाराम बेड़ा एवम आईसीआईसी बैंक से मनीष चंडक, मनीष अग्रवाल और राखी शर्मा उपस्थित रहे। साइबर सिक्योरिटी पर अभिनीत चौधरी और सिक्योरिटी सिस्टम पर ट्रेंडवर्ल्ड टेक्नोलॉजी के विशाल पारीक ने प्रस्तुतिकरण दिया। साइबर सिक्योरिटी पर अभिनीत एवम सिक्योरिटी सिस्टम पर विशाल ने काफी जानकारियां सदन को दी । अलग तरह के इस कार्यक्रम की सभी शहरवासियों ने मुक्त कंठ से सहारना की ।
कार्यक्रम में संरक्षक प्रकाश अंबूरे, अजय खंडेलवाल, सुनील ईनाणी, प्रशांत पाबूवाल, गगन भारद्वाज, आशीष झंवर, रवि मूंदड़ा, गौरव मूंदड़ा, पियूष हेडा, विशाल काबरा,अर्पिता शर्मा, उर्वशी भारद्वाज , रश्मि खंडेलवाल, नंदिता झंवर, शोभांता मेहता आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन सचिन नाहर एवम शशि मोदी ने किया।

error: Content is protected !!