अजमेर ! राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी एवं पुष्कर के विधायक सुरेश रावत पर पुष्कर के विकास के नाम पर नौटंकी करने का आरोप लगाया है! निगम अध्यक्ष राठौड आज अजमेर प्रवास के दौरान पत्रकारों से औपचारिक बात कर रहे थे उन्होंने कहा कि 9 वर्ष तक तीर्थ की पवित्रता पर मौन रहने वाले विधायक सुरेश रावत ने सांसद भागीरथ चौधरी के साथ केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के पुष्कर आगमन पर ज्ञापन देकर विकास की गुहार लगाई है! जबकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पुष्कर के कायापलट एवं विकास के लिए कृत संकल्पित हैं!
उन्होंने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधि घबराहट और निराशा में केवल अपनी इज्जत बचाने के लिये ज्ञापन देकर झेप मिटा रहे हैं! तीर्थराज पुष्कर में इनकी खूब किरकिरी हो रही है तो अब इनको विकास याद आया है और यह लोग भ्रम फैलाने में माहिर हैं! राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास पर झूठी वाहवाही लेकर लूटने का असफल प्रयास कर रहे हैं!
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है! निगम अध्यक्ष राठौड़ ने भाजपा के जनप्रतिनिधियों से राजस्थान की ईआरसीपी योजना को राष्ट्रीय परि योजना घोषित करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डालने का आग्रह किया !
निगम अध्यक्ष राठौड़ के अजमेर पहुंचने पर पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी पूर्व मेयर कमल बाकोलिया शिव कुमार बंसल अजय कृष्ण तेनगौर नौरत गुर्जर सर्वेश पारीक सोनल मौर्य जय शंकर चौधरी आदि ने स्वागत किया!
राठौड़ ने किया पोस्टर का विमोचन
आगामी 18 एवं 19 मार्च को पुष्कर में आयोजित उत्तर क्षेत्रीय बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप पोस्टर काविमोचन किया !
चैंपियनशिप के आयोजक यशोवर्धन शैली ने बताया कि दो दिवसीय उत्तर क्षेत्रीय बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में 9 राज्यों के 250 पहलवान भाग लेंगे !