कान्हा का सजाया आकर्षक दरबार
1 टन फूलों से खेली होली
आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ ने की शिरकत
पुष्कर । हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल भजन पर झूम रहे थे श्रद्धालु! मौका था पुष्कर में आयोजित लल्ला कान्हा फाग महोत्सव का!
फाग महोत्सव के आयोजक लाला पाराशर ने बताया कि फाग महोत्सव में आज कान्हा जी का आकर्षक दरबार सजाया गया! आनंदम कॉलोनी में 1 टन से अधिक फूलों से श्रद्धालुओं ने जमकर होली खेली और कान्हा के दरबार में कान्हा के भजनों पर जमकर थिरके !
फाग महोत्सव में गिरी पाराशर पार्टी ने हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की होली खेले रघुवीरा रंग बरसे होली के संग जय गोविंदा सजा दो ब्रृज मैं फूलों की होली और राधे राधे बरसाने वाली राधे भजन गाकर फाग उत्सव में भजन की गंगा प्रभावित कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया!
फाग उत्सव में विजयनगर की उदाराम एंड पार्टी ने चंग ढाप ढपली ढोल पर शानदार प्रस्तुति दी! इस अवसर पर इस्कॉन के भजन गायकों ने हरे रामा हरे कृष्णा पर नाचने को मजबूर कर दिया !
लल्ला कान्हा फाग उत्सव में शानदार नयनाभिराम कान्हा का दरबार सजाया गया! फाग उत्सव में राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री श्री धर्मेंद्र राठौड ने शिरकत की और कान्हा के दरबार में भजनों पर मंत्रमुग्ध होकर अपने आपको थिरकने से नहीं रोक सके ! अतिथियों का लाला पाराशर ने माल्यार्पण कर दुपट्टा पहना कर अभिनंदन किया!
लल्ला कान्हा फाग महोत्सव में अजय पाराशर जिम्मी पाराशर निक्की पाराशर गौरी पाराशर गोविंद पाराशर जगदीश पाराशर तारा चंद गहलोत अरुण पाराशर दामोदर मुखिया जगदीश कुड़िया धीरज जादम घनश्याम सिंह राठौड़ विजय सिंह शिव कुमार बंसल नोरत गुर्जर हेमंत जोधा सर्वेश पारीक गुल मोहम्मद वर्तिका शर्मा बैघनाथ पाराशर गोपाल पाराशर आदि में कान्हा के दरबार में हाजिरी लगाई!