शांति समिति की बैठक संपन्न

पुलिस निगरानी बढ़ाने पर जोर
अजमेर । किरिश्चयन गंज थाने में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति सदस्य, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र सदस्यो की मीटिंग बाल कक्ष में रखी गई, जिसकी अध्यक्षता पुलिस उप अधीक्षक छवि शर्मा ने की । उन्होंने सभी से कहा कि गेज गति मैं वाहन चलाने, जगह रोककर आप रास्ते बाधित करने वालों ,व सोश्यल मीडिया पर आपत्तिजनक ,हथियार ,अनर्गल पोस्ट करने वालों की सूचना दी हमको दी जाए हम तुरन्त कार्यवाही करेंगे । इस अवसर पर थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत भी उपस्थित थे । मीटिंग में चेटीचंड, रामनवमी, महावीर जयंती, हनुमान जयन्ती, नवरात्रा एवम् आने वाले त्योहारों को लेकर विचार विमर्श किया गया । जिसमे कानून शांति, सुरक्षा एवम् सांप्रदायिक सौहार्द व्यवस्था बनाए रखने पर आवश्यक चर्चा की गई । इस अवसर पर सदस्य कमल गंगवाल ने रीजनल कॉलेज चौराहा से वैशालीनगर तक पुलिस निगरानी बढ़ाने का सुझाव दिया । क्योंकि इस मार्ग में तेज बाइक चलाने व साइलेंसर से डरावनी आवाज निकाल परेशान करने ,व सेवन वंडर्स पर वाहनों के बाहर बेतरतीब अस्त व्यस्त वाहन खड़े होने से आवागमन में बाधा होती हैं । साथ ही समिति सदस्यों को पहचान पत्र जारी करने की सलाह दी ।
विजय जैन पांड्या ने सुझाव दिया कि आमजन के बीच पुलिस व समस्त पुलिस मित्र शांति सदस्य आदि एक मीटिंग करे ,इस पर सभी ने सहमति व्यक्त की।
इस अवसर पर कमल गंगवाल,राजेंद्र गांधी, खिमसिंह रावत, विजय पांड्या, बबिता ईनानी, डॉ दीपा अग्रवाल, गजेंद्र पंचोली, भंवरसिंह कछावा, रफीक खान, मनीष तिवारी, मुकेश चीता, सलीम खान विकास घारू सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।
कमल गंगवाल
9829007484

error: Content is protected !!