झूलेलाल की 21 फीट की प्रतिमा पर धर्मध्वजा पूजन से 16 दिवसीय कार्यक्रम का प्रारंभ होगा

अजमेर 12 मार्च। पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में नवां चेटीचण्ड महोत्सव पखवाड़ा 2023 पंचायतों, सामाजिक संगठनों व धार्मिक संगठनों के संयुक्त सहकार से इस वर्ष 13 मार्च से 28 मार्च तक मनाया जाएगा।
अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 मार्च 2023 सायं 5 बजे जतोई दरबार नगीना बाग स्वामी दांदूराम साहिब दरबार ट्रस्ट संस्था द्वारा 21 फीट की झूलेलाल मूर्ति पर धर्मध्वजा पूजन, संत महात्माओं के आशीर्वाद के साथ महाआरती होगी व संयोजक राजेश खटवाणी व राहुल ठारवाणी रहेंगे।
इस अवसर पर महंत स्वरूपदास उदासीन, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, अजयनगर, महंत हनुमानराम, श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम, पुष्करराज, महंत अर्जुनराम, श्रीराम विश्वधाम अजयनगर, स्वामी ईसरदास, संत कवंरराम काॅलोनी, स्वामी आत्मदास जी निर्मलधाम, झूला मोहल्ला, सांई राजूराम प्रेम प्रकाश आश्रम, वैशाली नगर, दादा नारायणदास जी प्रेम प्रकाश आश्रम आदर्श नगर जताई दरबार से भाई फतन दास साईं बाबा मंदिर के महेश तेजवानी सहित अन्य संतों की गरिमा व प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में ध्वजा पूजन कर पखवाड़े के कार्यक्रम शुरुआत की जाएगी

ज्ञातव्य रहे कि 33 संस्थाएं मिल कर 46 विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी। जिसमें सिंधी व्यंजन, नृत्य, गायन, लाडा, सास-बहू, देवरानी-जेठानी, क्रिकेट प्रतियोगिताएं, रक्तदान शिविर, सिन्धु रत्न सम्मान, बाड़मेर व जैसलमेर कलाकारों द्वारा सिंधी सूफी व कलाम सिन्धियत जी सुहिणी शाम, विचित्र वेशभूषा, चेटीचंड व नवसंवत्सर संगोष्ठी, बुजुर्गों, युवाओं, बाल, मातृ शक्ति का सम्मान, सिन्धी लेडीज क्लब का जलसा, मुंडन, हवन, जनेउ, पंचाग टिप्पणो विमोचन, उत्तर-दक्षिण क्रिकेट चटाभेटी, मुंबई व दिल्ली के कलाकारों द्वारा जवाहर रंगमंच पर मुख्य कार्यक्रम, प्रभात फेरी, मेडिकल कैम्प, चेेटीचंड मिलन समारोह, हेमू कालानी शताब्दी दिवस की पूर्व संध्या व मुख्य दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पण, सिन्धु संस्कारों को देते हुए अनेकं धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम शहर की सभी दिशाओं पूरब,पश्चिम,उत्तर,दक्षिण की विभिन्न काॅलोनियों व मुख्य स्थानों पर आयोजित होंगे व सभी संस्थाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर 23 मार्च को निकलने वाले जुलूस का स्वागत किया जायेगा।

कंवल प्रकाश किशनानी
अध्यक्ष
9829070059

error: Content is protected !!