अजमेर।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) भी इस बार पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार को जयपुर पहुंच रहे है। जहां ये दोनों रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा से पहले दोपहर करीब 1 बजे एक रैली निकाली जाएगी। जिसे तिरंगा यात्रा नाम दिया है। ये यात्रा अल्बर्ट हॉल से शुरू होगी, जो न्यू गेट, एमआई रोड पर सांगानेरी गेट होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी।
करीब आधा किलोमीटर की इस यात्रा में सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हाथ में लेकर उसे फहराएंगे। रैली को सफल बनाने के लिए पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से भी खासी तादाद में कार्यकर्त्ता सोमवार सुबह जयपुर कूच करेंगे। देशवाली विकास बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष अलाउद्दीन देशवाली ने बताया कि जयपुर में रैली जाने के लिए तैयारिया पूरी कर ली गयी है। अरड़का से सुबह कार्यकर्त्ता देशवाली के नेतृत्व में दल बल के साथ जयपुर जायेंगे और रैली को सफल बनाएंगे। आप की विचारधारा से सम्बन्ध रखने वाले लोगो एवं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ की एक बैठक का आयोजन कर रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगो को लेकर जाने के लिए रणनीति तैयार की गयी। बैठक में देशवाली विकास बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अलाउद्दीन देशवाली, अरड़का उपसरपंच अब्दुल रज्जाक शेरानी, मनवर मोहम्मद खींची, डेयरी अध्यक्ष रामदयाल चौधरी, सनीफ मोहम्मद मिस्त्री, बशीर मोहम्मद चौहान, अशरफ मोहम्मद, खुर्शीद आलम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
