रंग पंचमी पर हुवा रंगों का धमाल

केकड़ी 12 मार्च(पवन राठी)केकड़ी उपखंड क्षेत्र में रंगों का त्योहार रंग पंचमी हर्षोल्लास के साथ परंपरागत तरीके से मनाया गया।बच्चो व युवाओं ने खूब लुत्फ उठाया ढोल चंग की थाप संग फागुनी गीतों पर खूब थिरके।एक दूसरे को रंग गुलाल लगा स्नेह के फूल बिखेरे।

स्वर्णकार समाज ने मनाई रंग पंचमी
श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केकड़ी द्वारा रंग पंचमी का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
समाज महामंत्री सत्यनारायण सोनी ने बताया कि श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा रंग पंचमी का पर्व देहात जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश कांदला, केकड़ी शहर अध्यक्ष गोपाल चंद सारड़ीवाल, केकड़ी देहात अध्यक्ष ओमप्रकाश डसानिया के नेतृत्व में समाज के सभी बच्चे, नौजवान एवं बुजुर्गों ने रंगों का पर्व रंग पंचमी बहुत ही उत्साह उमंग और हर्ष के साथ मनाया।मीडिया प्रभारी जे.पी. रूनवाल ने बताया की इस पर्व पर सभी समाज बंधु घर-घर जाकर समाज बंधुओं ने गुलाल लगाकर सामाजिक समरसता, एकता, प्रेम एवं भाईचारे के पर्व रंग पंचमी को मानते हैं । साथ ही समाज के सभी बंधुजन उन सभी परिवारों के घर जाते हैं जहां इस वर्ष शौक रहा और गुलाल लगाकर शोक भदाते हैं कार्यक्रम में समाज के सभी बच्चों, युवाओं एवं वृद्ध जनों मैं एक दूसरे के गुलाल लगाकर रंग पंचमी के पर्व का आनंद लिया पर्व पर समाज के सभी पुरुष वर्ग ने अपनी सहभागिता दिखाई।

error: Content is protected !!