गुरु के दर्शन पुण्य से मिलते हैं- सरस्वती माता जी

धर्म नगरी अजमेर में हुआ मंगल प्रवेश
श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वाधान में आज अजमेर की पावन धरा पर प्रातकाल गणिनी आर्यिका 105 श्री सरस्वती माताजी,ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश जुलूस के रूप में हुआ जुलूस पटेल मैदान से प्रारंभ होकर अग्रसेन सर्किल हाथी भाटा चौराया सुंदर विलास होते हुए छोटे धड़े की नसिया पहुंचा ढोल बाजे के साथ माताजी के आगमन पर श्रद्धालुओं ने पाद प्रक्षालन कर सौभाग्य प्राप्त किया माताजी ने प्रवचन देते हुए कहा कि जब तक पुण्य हमारे हिस्से में नहीं होता है तब तक शुभ कार्य हम नहीं कर सकते नगर में साधुओं का आगमन समाज के लिए शुभ संकेत है कि उनका पुण्य बरकरार है सदैव पुण्य में वृद्धि करते रहे जीवन में सफलता मिलती रहेगी

श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि मंगल प्रवेश कार्यक्रम के पश्चात आयोजित प्रवचन सभा में टीकमचंद पाटनी ,प्रदीप पाटनी ,अजय दोसी ,डॉ आरके गोधा ,दिनेश पाटनी ,सुशील बाकलीवाल ,मनोज गोधा, मनीष अजमेरा ,अशोक अजमेरा ,मनीष पाटनी ,नितिन दोसी ,मनीष सेठी ,कमल सोगानी ,दीपक पाटनी ,सुनील पल्लीवाल, मनोज सेठी, रमेश पाटनी, मीना दोसी माणक बड़जात्या ,सोनिया जैन, रितु पाटनी आदि उपस्थित थे
*सभा में पंचायत छोटा धड़ा एवं बड़ा धड़ा के सदस्यों ने माता जी को श्रीफल अर्पित किए
जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि 12 मार्च को प्रातः काल 6:30 बजे सरस्वती माता जी सरावगी मोहल्ला स्थित मंदिरों के दर्शनार्थ जाएगी वर्तमान में माता जी का प्रवास छोटे धडे की नसिया में ही रहेगा अवश्य दर्शन लाभ प्राप्त करें

error: Content is protected !!