श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वाधान में आज गणिनी आर्यिका 105 श्री सरस्वती माताजी,ससंघ
ने प्रातकाल सरावगी मोहल्ला स्थित मंदिरों के दर्शन किए प्रथम महापूत जिनालय के पश्चात गुफा मंदिर और अन्य जिनालय के दर्शन किए उसके पश्चात माताजी ने पार्श्वनाथ कॉलोनी मंदिर एवं छतरी योजना मंदिर के भी दर्शन किए माताजी ने कहा कि अजमेर जैन समाज का अहोभाग्य है कि इतने विशाल मंदिरों के रोज दर्शन कर पाते हैं सभी सामाजिक बंधुओं को इन मंदिरों की सुरक्षा एवं रक्षा के लिए सतर्क रहना चाहिए
श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि माता जी के साथ दर्शन यात्रा में मनीष पाटनी अशोक अजमेरा मनोज सेठी शानू सेठी प्रियंका अजमेरा निहारिका अजमेरा कमल होकरा दीपक पाटनी साथ थे
सरस्वती माता जी ने किया अजमेर से विहार
अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि माताजी ने शाम को 4:30 बजे अजमेर से ज्ञानोदय तीर्थ नारेली के लिए विहार किया 13 मार्च प्रातः काल की आहार चर्या ज्ञानोदय तीर्थ नारेली में होगी उससे पूर्व रात्रि विश्राम जिनशासन तीर्थ नाका मदार में हुआ कैसरगंज जैन समाज के अध्यक्ष सुनील डिलीवरी ने अपनी कार्यकारिणी के साथ माता जी को श्रीफल अर्पित किए