बार वित्त सचिव धन्नावत का जन्म दिवस मनाया

केकड़ी 13 मार्च (पवन राठी)बार एसोसिशन केकड़ी द्वारा सोमवार को अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह धन्नावत का जन्म दिवस वरिष्ठ अधिवक्ता एस एन हवा के नेतृत्व में मनाया गया। इस अवसर पर बार सदस्यों नेधन्नावत का माल्यार्पण कर केक कटवाकर मुह मीठा करवा के जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण हवा निर्मल चौधरी नितिन कुमार जैन अर्जुन सिंह शक्तावत रामसिंह राठौड़ मुरलीधर शर्मा अनुराग पांडे घनश्याम वैष्णव रवि शर्मा भेरू सिंह राठौड़ नवलकिशोर पारीक पवन कुमार राठी
भारती पोपटानी सहित अनेकों अधिवक्तागण मुंशीगंण एवम स्टाम्प वेंडर उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!