1008 श्री महावीर दास जी त्यागी की प्रथम पुण्यतिथि पर रामानंद कोर्ट संत सेवा आश्रम में पूजा अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किया गया
केकड़ी 13 मार्च( पवन राठी )
तपोस्थली पीठ रामानंद कोट संत सेवा आश्रम केकड़ी के साकेतवासी गुरुदेव श्री 1008 श्री महावीर दास जी त्यागी की प्रथम पुण्यतिथि (पहली बरसी) के उपलक्ष में आज पूजा अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पीठ सदस्य सुमंत चोटिया ने बताया कि पीठ रामानंद कोट संत सेवा आश्रम पर विराजमान संत शिरोमणि गुरुदेव श्री ज्ञानदास महाराज के सानिध्य एवं प्रेरणा पुंज गुरुदेव श्री रघुवीर दास जी महाराज राम धाम संत आश्रम चौसला कॉलोनी मेवदा कला तथा वेदाचार्य पंडित श्री रामचरण जी शास्त्री द्वारा साकेतवासी गुरुदेव श्री 1008 श्री महावीर दास जी त्यागी जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पीठ रामानन्द कोट संत सेवा आश्रम में की गयी।
वेदाचार्य पंडित श्री रामचरण जी शास्त्री ने मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पूजा अनुष्ठान किया जिसमें भंवर लाल डागा, उदय लाल माली, चंदू पंडित ने अपनी धर्मपत्नी सहित भाग लिया।
मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के तहत कन्याओं का पूजन कर भोजन प्रसादी वितरण की गई। इस मौके पर भक्तजन विजय सोनी, रामनारायण गोगावत, अध्यक्ष राकेश पारीक, कैलाश चंद्र उपाध्याय सोजी जाट मेवदा, राजेंद्र शर्मा देवलिया, धनराज प्रजापत, महावीर प्रजापत, राजेंद्र चौधरी दूध डेरी वाले, हंसराज प्रजापत सहित अनेक भक्त जनों ने भाग लिया।
