एक लाख से अधिक हस्ताक्षरयुक्त केकड़ी को जिला बनाने का ज्ञापन सौंपेंगे मुख्य मंत्री को
———————————————–
केकड़ी 13 मार्च (पवन राठी)जन जन की यही मांग -पूरी हो जिले की मांग”के उद्घोष के साथ वाहनों के काफिले के रूप में कांग्रेस कार्यकर्तागण पटेल मैदान से जयपुर के लिए रवाना हुए।जंहा वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर 1 लाख से अधिक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंप कर केकड़ी को शीघ्र जिला घोषित करने की मांग करेंगे।
गौर तलब है कि विगतदिनों विधायक रघु शर्मा ने एक लाख हस्ताक्षरों का लक्ष्य निर्धारित करते हुए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की थी।उक्त एक लाख हस्ताक्षरों का लक्ष्य 24 घंटो में ही प्राप्त कर लिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग डेढ़ लाख लोगों ने दलगत राजनीति से परे जाकर ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है।
जयपुर जा रहे लोगो ने बताया कि केकड़ी को जिला बनाने की मांग 2012 से लंबित है।इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस मांग को तत्तकाल पूरा करके आमजन को राहत पंहुचाते हुए गुड गवर्नेस की एक नई मिशाल कायम करनी चाहिए।
