अजमेर, 13 मार्च। भारतीय जीवन बीमा निगम से सेवानिवृत तथा जाने—माने साहित्यकार, समीक्षक एवं कवि डॉ. विनोद सोमानी ‘हंस’ की पत्नी एवं मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर, अजमेर के वाइस प्रेसीडेंट सी.ए. श्याम कुमार सोमानी की माताश्री श्रीमती विद्या सोमानी का सोमवार सायं असामायिक निधन हो गया। वे 75 वर्ष की थीं। उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार को सुबह 10 बजे जीवन विहार कॉलोनी,आनासागर सरक्यूलर रोड स्थित निवास से छतरी योजना आंतेड़ बगीची स्थित मोक्षधाम जायेगी।