उड़ान के बच्चे भरेंगे उड़ान

आज दिनांक 13 मार्च 2023 – उड़ान संस्था के निदेशक व संचालक सुनील जोश के द्वारा शहर में अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है जिसके चलते सर्वधर्म मैत्री संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा संस्था का अवलोकन कर अभिभूत हुए अध्यक्ष प्रकाश जैन ने बताया की संस्था में लगभग 300 बच्चों को निशुल्क कोचिंग कराई जाती है। यह वह बच्चे हैं जो निर्धन परिवारों से हैं जिनके परिवार में मजदूरी से घर का संचालन होता है ऐसे बच्चों को यहां पर निशुल्क कोचिंग दी जाती है।
आज विशेष रूप से उड़ान संस्था के निदेशक के आमंत्रण पर लगभग 100 बच्चे प्री बोर्ड के एग्जाम के लिए तैयारी कर रहे हैं जिसके चलते उनके उज्जवल भविष्य के लिए सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया जिसमें बहुत ही अनुशासित तरीके से बच्चों ने सर्वधर्म प्रार्थना में सहभागिता दी।
इस अवसर पर हिंदू प्रार्थना के लिए महंत श्यामसुंदर शरण देवाचार्य, मुस्लिम प्रार्थना के लिए मोहम्मद अली बोहरा व मुनव्वर भाई, सिख प्रार्थना के लिए सरदार जी.एस सुखी एवं कश्मीर सिंह, बुध प्रार्थना के लिए पी.एस ज्योतियाना, जैन प्रार्थना के लिए प्रकाश जैन ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मंगल कामना की। सभी लोगों ने संस्था के कार्यों को देख कर निदेशक का अभिनंदन व साधुवाद करके इस उत्कृष्ट कार्य की प्रषसन्सा की। सभी सदस्यों ने प्रार्थना के पश्चात सामूहिक मंगल कामना आशीर्वाद दिया व अगम अपेक्षा की कि आप लोग 100 प्रतिषत रिजल्ट लाएंगे। निदेशक सुनील जोश ने बताया की वर्तमान में 4 बच्चे आई.आई.टी व दो बच्चे मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं व अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज कर अपने परिवारों को संभल दे रहे हैं।
भवदीय
(प्रकाष जैन पाटनी)
मो. 9829332777

error: Content is protected !!